T20 world cup: क्रिकेट के दो दिग्गज टीम आज मैदान में आमने-सामने होगी एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाज होगा वहीं दूसरी ओर दुनिया की नंबर वन बैटिंग लायनउप वाली टीम भारत होगी. यह मुकाबला डेरेन सैमी इंटरनेशनल स्टेडियम सेट लूसिया में होना है हालांकि इस मुकाबले पर बारिश खलल डाल सकती है. लेकिन इस मैच को पूरा कराने के लिए आईसीसी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को चुनौती रहने वाली है इस मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट टीम की नजर रहेगी भारत अगर कंगारू को हरा देता है. तो साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड टीम का आधा टेंशन दूर हो जाएगा.
क्योंकि अगर गलती से भी ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाती है तो उन दोनों टीमों के लिए खतरा बन सकता है. ऐसे में ऑपोजिट टीम कभी नहीं चाहेगी कि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करें कंगारू की हार से और भारत की सहायता से इन दो टीमों में से कोई एक टीम. ग्रुप A से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है तो चलिए जानते हैं उन दो टीमो के बारे में.
भारत की मदद से अफगानिस्तान और बांग्लादेश में से कोई एक टीम जा सकती है सेमीफाइनल में
मौजूदा प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो भारत चार पॉइंट लेकर पहले स्थान पर है. जबकि दो पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे और अफगानिस्तान तीसरे स्थान पर है जबकि बांग्लादेश सबसे नीचे चौथे स्थान पर है. हालांकि इन सभी टीमों का एक-एक मुकाबला होना बाकी है अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है. और दूसरी ओर अफगानिस्तान बांग्लादेश से जित जाती है तो अफगान सीधे तौर पर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी अगर उस मुकाबले में गलती से भी बांग्लादेश जित अर्जित करती है. तो भारत को छोर कर उन तीनो टीमो को 2-2 पॉइंट्स रहेगा लेकिन रन- रेट के आधार पर कोइ एक टीम अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा.
उस लिहाज से बांग्लादेश और अफगानिस्तान का नजर आज के मुकाबले पर होने वाला है. अफगानिस्तान पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी मात देकर अपने उम्मीद को बनाए रखा है लेकिन बांग्लादेश के पास भी मौका है. सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए उन दोनों टीमो को यह उम्मीद करना होगा कि भारत ऑस्ट्रेलिया को किसी भी तरह हरा दे.
ये भी पढ़े: T20 world cup: T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत टकरा सकता है इस टीम से