New Mahindra Veero: अगर आप एक व्यापारी या दुकानदार हैं तो आपको अपना प्रोडक्ट या समान इधर से उधर करने के लिए एक पिकॉप की आवश्यकता पड़ती है. हालांकि अगर आप भाड़े का गाड़ी को इस्तेमाल करते हैं तो आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ता है, लेकिन महिंद्रा कंपनी ने New Mahindra Veero को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसका इंटीरियर फीचर्स और पावरफुल इंजन अच्छी खासी माइलेज देने में सक्षम है. अगर आप एक पिकाप फोर व्हीलर की तलाश में है तो आपके लिए New Mahindra Veero अच्छा विकल्प हो सकता है, तो चलिय बात करते हैं इस फोर व्हीलर के बारे में और विस्तार से.
New Mahindra Veero का फीचर्स और इंजन
फीचर्स की बात करें तो आपको टॉप वैरियंट में टेल लाइट वाइपर हाइड्रोलिक स्टीयरिंग व्हील ऑटोमेटिक स्टार्ट बटन 10.2 इंच का इनफ़ोटेंटमेंट सिस्टम ऑटोमेटिक AC पावर विंडो चार्जिंग पोर्ट हैंड ब्रेक रिवर्स पार्किंग जैसे फीचर्स नजर आएगा.
ये भी पढ़े: थार लवर्स के लिए लंच हुआ mahindra thar roxx mx5 जाने दमदार फीचर्स और धासु इंजन के बारे में
इंजन की बात करें तो इस कार को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें B2 B4 B6 और तीनों का फीचर्स और कीमत अलग-अलग है, अगर आप टॉप B6 की तरफ जाते हैं तो आपको काफी सारे नए फीचर्स नजर आएंगे. इसके आलावा इंजन की बात करें तो आपको डीजल इंजन में 80bhp के पावर और 210nm का ट्राक उत्पन करने में माहिर होगा, जबकि सीएनजी वेरिएंट में 90bhp के पावर और 210nm का ट्राक उत्पन्न कर सकता है.
New Mahindra Veero का कीमत
कीमत की बात करें तो इस फोर व्हीलर का तीनों वेरिएंट का कीमत अलग-अलग है, जिसमें भी B2 का कीमत 6 लाख B4 का 8 लाख और B6 का कीमत 10 लाख देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़े: धासु लुक के साथ लंच होने जा रहा है Honda city hatchback फीचर्स भी है लजाबाब, जाने पूरी खबर यहा