भारत की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी कई तरह की कार लॉन्च करती रहती है. हालांकि इस कंपनी पर भारतीय ग्राहक का भी विश्वास बना हुआ है. जिसके चलते सुजुकी भारतीय कार बाजार में बाकी कंपनियों से काफी आगे निकल चुका है. हालांकि यह कंपनी एक और कार suzuki new hustler 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुका है. जो आपको काफी कम दामों में बेहतरीन इंटीरियर फीचर्स देखने को मिल सकता है. इसके अलावा लुक्स में भी कार काफी दमदार और प्रीमियम क्वालिटी का नजर आ रही है तो चलिए बात करते इस कार के बारे में विस्तार से.
suzuki new hustler 2024 का इंजन और फीचर्स
इंजन के मामले में इस कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा जो 80bhp के पावर और 111. 7nm का ट्राक उत्पन करने में सक्षम होगा. कार का इंजन अच्छी खासी माइलेज देने में भी पर्याप्त नजर आएगी इसके अलावा मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमीटर देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़े: 6 लाख में घर लाय Mahindra की न्यू शानदार pickup माईलेज और फीचर्स भी लाजबाब
फीचर्स की बात करें तो इस नई कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC, पावर स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनर, पार्किंग सेंसर, हैंडब्रेक जैसे काफी फीचर्स देखने को मिलेगा
suzuki new hustler 2024 का माइलेज और कीमत
माइलेज की बात करें तो यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 18 से 20 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है. ऐसे में कंपनी द्वारा इस कार में ऐसे इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो अच्छी खासी माइलेज के साथ ग्राहक को आकर्षित करने में सक्षम हो.
कीमत के हिसाब से भी यह कार आपके लिए किफायेती साबित हो सकता है. इस कार का एक्स शोरूम प्राइस 6.70 लाख रुपए देखने को मिलेगा हालांकि फीचर्स के हिसाब से आपको कीमत में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव नजर आ सकती है.
ये भी पढ़े: थार लवर्स के लिए लंच हुआ mahindra thar roxx mx5 जाने दमदार फीचर्स और धासु इंजन के बारे में