T20 world cup: पाकिस्तान अबभी जा सकता है सुपर-8 में, आईए जाने पूरा शमिकरण

T20 world cup
Spread the love

T20 world cup: T20 वर्ल्ड कप 2024 में अबतक पाकिस्तान का सबसे घटिया प्रदर्शन रहा है 9 जून को भारत के खिलाफ जीता हुआ. मैच पाक बल्लेबाजों ने भारत की झोली में डाल दिया हालांकि उस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों का कमर तोड़ दिया. और अपनी बदौलत भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाने में उनका सबसे ज्यादा योगदान रहा उस मुकाबले में मिली हार के बाद पाकिस्तानी फैंस अपने खिलाड़ी से इस कदर खफा है. कि उनका नाम लेते के बाद लोगो का गुस्सा साफ जाहिर हो रहा है

भारत के खिलाफ एक छोटा टोटल चेस करने में पाक बुरी तरह फस गया और मुकाबले से मात्र 6 रन से हार झेलनी परी पाक मौजूदा समय में अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. और टूर्नामेंट के अगले राउंड से बाहर होने के कारण पर है लेकिन अबभी चांस है कि पाक सुपर-8 में क्वालीफाई कर सकती हैं आखिर कैसे करेगी सुपर-8 में क्वालीफाई आईए जाने पूरा समीकरण.

T20 world cup: इस तरह से क्वालीफाई करेंगी अगले राउंड में

T20 world cup

पाकिस्तान टीम T20 वर्ल्ड कप में दो हार से अंक तालिका में 0 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है. जबकि पहली बार वर्ल्ड कप में भाग ले रही अमेरिका दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर अगर पाक को अगले राउंड में क्वालीफाई करना है. तो कनाडा के खिलाफ उन्हें बड़े अंतर से जीत अर्जित करनी पड़ेगी फिर उसके बाद आयरलैंड के खिलाफ अच्छे रन- रेट के साथ मुकाबले को अपने नाम करना पड़ेगा. और दुआ करना पड़ेगा. की भारत अमेरिका को बड़े अंतर से हरा दे और आयरलैंड भी अमेरिका को धूल चता दे मौजूदा समय में अमेरिका के दो मुकाबले होने बाकी है. अगर एक भी मुकाबला वह टीम जीत जाती है तो अगले राउंड में क्वालीफाई कर जाएगी जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो जाएगा.

हालांकि अमेरिका के दो मुकाबला पाकिस्तान के दृष्टिकोण से काफी अहम होने वाली है. अगर उन दोनों मुकाबले में अमेरिका हार जाती है तो पाकिस्तान के लिए थोड़े बहुत चांस बढ़ जाएगा सुपर-8 में क्वालीफाई करने के लिए लेकिन उसके लिए पाकिस्तान को कनाडा और आयरलैंड को भारी अंतर से हराना परेगा. 2022 वर्ल्ड कप के दौरान भी पाकिस्तान के लिए कुछ ऐसा ही समीकरण था लेकिन उस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की हार से पाक अगले राउंड में क्वालीफाई कर गई थी.

ये भी पढ़े: T20 world cup: T20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम पर अब टूर्नामेंट से बाहर होने का मंडरा रहा है खतरा

ये भी पढ़े: IND vs PAK: विराट कोहली से नहीं करानी चाहिए ओपनिंग, इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया सलाह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top