IND vs PAK: विराट कोहली से नहीं करानी चाहिए ओपनिंग, इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया सलाह

IND vs PAK

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को होने वाले मुकाबले से पहले दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स की तरफ से कई तरह की प्रतिक्रियाय सामने आ रही है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कामरान अकमल का मानना है कि भारत विराट कोहली से ओपनिंग कराकर बहुत बड़ी गलती कर रहा है. आयरलैंड के खिलाफ विराट कोहली बातौर ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में पहली बार रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए शुरूआत करने आये लेकिन विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गय.

हालांकि कोहली बीते आईपीएल में बातौर ओपनर बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. और ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था यही कारण है कि भारत विराट कोहली से ओपनिंग करा रही है. विराट कोहली ज्यादातर अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी किए हैं हालांकि उनका जो T20 इंटरनेशनल में एक शतक है. वह ओपनिंग करते हुए लगाए थे लेकिन कमरान अकमल का मानना है कि विराट नंबर 3 पर फिट बैठते हैं.

विराट कोहली नंबर तीन पर फिट बैठते हैं, कामरान अकमल

IND vs PAK 

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने विराट कोहली को लेकर टीम इंडिया को सलाह दिए और अपने यूट्यूब चैनल पर कहे हैं की मुझे नहीं लगता कि भारत का बैटिंग ऑर्डर सही है. विराट कोहली नंबर तीन पर आकर दबाव झेल सकते हैं. और मैच खत्म कर सकते हैं. यह टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यशस्वी जयसवाल को शुरुआत करनी चाहिए कोहली को नंबर तीन पर आना चाहिए. अगर भारत इसी बैटिंग ऑर्डर पर आरा रहा तो किसी पॉइंट पर आकर फंस सकते हैं. कोहली एक छोर से संभाल लेते हैं और मैच खत्म करते हैं मुझे लगता है कि कोहली से ओपनिंग कराकर भारत गलती का रहा है.

भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के मैदान में तगड़ा लड़ाई देखने को मिलेगा. हालांकि पाकिस्तान टीम अमेरिका जैसी कमजोर टीम से पहले मुकाबले में हार गई है. लेकिन पाक बड़ी टीम के सामने काफी अच्छा खेलता है इसका उदाहरण भी है 2022 का T20 वर्ल्ड कप जिसमे पाक को जिंबॉब्वे जैसी कमजोर टीम से लीग मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद भी वह टीम इंग्लैंड के साथ फाइनल खेली थी.

ये भी पढ़े: IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तना टीम में हो सकती है बड़े बदलाव, चार साल बाद वापसी कर रहे इस खिलाड़ी का बाहर होना तय

ये भी पढ़े: IND vs PAK: बुमराह नहीं बल्कि ये गेंदबाज पाक के खिलाफ हो सकते है ट्रंप कार्ड साबित, पूर्व कप्तान की ओर से आई प्रतक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top