T20 asia cup 2025: लंबे अरसे बाद भारत को फिर एक बार टी20 एशिया कप की मेजवानी मिली है यह टूर्नामेंट अगले साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेला जायेगा. भारत इससे पहले 1990 में एक मात्र बार एशिया कप की मेजवानी किया था लेकिन सवाल यह है. की पाकिस्तान टीम आगमी एशिया कप के लिए भारत का दौरा करेगी. या नहीं ये बात सिर्फ BCCI पर निर्भर करती है एशिया कप ACC एशिया क्रिकेट काउंसिल द्वारा किया जाता है.
इस इवेंट से ICC को कुछ लेना देना नहीं होता है भारत को 34 साल बाद एशिया कप का मेजवानी मिला है. इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए PCB पाकिस्नतान क्रिकेट बोर्ड नखरे खरा कर सकती है. और इसके पीछे का मेंन कारन यह है की 2023 का एशिया कप पाकिस्तान में होना था लेकिन BCCI भरतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चलते इस टूनामेंट को हायब्रिड मोडल पर कराया गया है. और भारत अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेला था उसी समय से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड BCCI से खफा है.
अगर ऐसा हुआ तो कभी नही आएगा पाकिस्तान टीम भारत
चैंपियन ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में होना है हालाकि BCCI अपने खिलाड़ी को पाकिस्तान भेजने से साफ़ मना कर रही है. और ICC भी BCCI को मानाने में लगा है लेकिन BCCI राजी नहीं हो रहा है. ऐसे में BCCI को टी20 एशिया कप और 2025 का टी20 वर्ल्ड कप 2026 का मेजवानी मिला है अगर भारत चैंपियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाती है. तो फिर पाकिस्तान भी टी20 एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने के लिए नखरे करेगा ऐसे BCCI को इस बात पर बारीकी से बिचार करना चाहिए. और सोच समझ कर कदम उठाना चाहिए नही तो कही ऐसा ना हो की पाकिस्तान की वजह से एशिया कप ना सही लेकिन टी20 वर्ल्ड कप की मेजवानी हात से निकल जाये.
ये भी पढ़े: 2008 से लेकर 2024 तक के IPL नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लगी है सबसे अधिक बोली, देखे पूरी लिस्ट
एशिया कप पर रहा है भारत का दबदबा
एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुआत पहली बार साल 1984 में हुआ था भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. भारत जहा 8 दफा इस ट्रॉफी को उठाया है वही श्रीलंका 6 बार इस ख़िताब को अपने नाम कर चूका है. जबकि पाकिस्तान सिर्फ दो बार एशिया का चैंपियन बना है.
ये भी पढ़े: IND vs SL 1st ODI: पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 घोषित! ये स्टार हुआ बाहर