IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन शुरू होने में काफी टाइम है. लेकिन सभी फ्रेंचाइजी को बहोत जल्द अपने 5 खिलाड़ी को रिटेन करना परेगा और बाकि के प्लेयर को जल्द से जल्द रिलीज करना होगा. ताकि उन्हें पता चल सके की उनकी टीम उन्हें अपनी टीम से रिलीज कर दिया है और वह आईपीएल नीलामी में अपना नाम डाल सकते है. बीते आईपीएल में चेनई सुपर किंग का उतना खास प्रदर्शन नहीं रहा लेकिन CSK मौजूदा समय में सबसे सफल टीम में से एक है. मिडिया रिपोट से मिली खबर के अनुशार CSK इन 5 खिलाड़ी को रिटेन कर सकता है.
1 महेंद्र सिंह धोनी
कैपटन कुल के नाम से प्रसिद्ध महेंद्र सिंह धोनी साल 2008 से अब तक CSK टीम का हिस्सा है. उनकी कप्तानी में चेनई सुपर किंग 5 दफा आईपीएल का ट्रॉफी उठाने में सफल हो पाई है. हालाकि पिछले सीजन में धोनी अपनी कप्तानी ऋतुराज गायकवाड को सौप दी थी हालाकि टीम सुपर 4 तक पहुचे ने में नाकाम रही.
2. ऋतुराज गायकवाड
पिछले सीजन में गायकवाड शानदार बल्लेबाजी कर खूब रन बनाय थे. जिसकी बदौलत उनको CSK की कप्तानी सौप दी गई थी गायकवाड़ को CSK कभी भी नही चाहेगी की रिलीज करना.
ये भी पढ़े: T20 एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम भारत आएगी या नही, जाने पूरी खबर
3. मथीशा पथिराना
श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना पिछले सीजन खूब शुखिया बटोरे थे. और बिरोधी टीम के बल्लेबाजो को वह काफी परेसान भी किये थे. पथिराना ने पिछले ही सीजन एक बयान दिया था. की वह सिर्फ CSK के तरफ से आईपीएल लीग खेलेंगे जिसके बाद उनकी काफी चर्चा हुई थी
4. डेवोन कॉनवे
न्यूज़ीलैंड के बिस्फोटक बल्लेबाज डेवोन कॉनवे आईपीएल 2024 में उतने प्रभाव नहीं डाल पाय थे. लेकीन CSK उन पर एक बार भी भरोषा जाता सकती है और रिटेन कर सकती.
5. डेरिल मिशेल
पिछले सीजन डेरिल मिशेल शानदार प्रदर्शन किये थे. और मिडल ओवर में टिक कर वह CSK के लिए काफी रन बनाय थे अगर इस खिलाड़ी को CSK रिलीज करता है तो उन्हें काफी महेंगा पर सकता है.
ये भी पढ़े: 2008 से लेकर 2024 तक के IPL नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लगी है सबसे अधिक बोली, देखे पूरी लिस्ट