IND vs SA dream 11 fantasy team: रोहित शर्मा या जसप्रीत बुमराह किसे बनाए कप्तान, जाने पूरी टीम लिस्ट

IND vs SA dream 11 fantasy team

IND vs SA dream 11 fantasy team: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले पर अगर आप भी dream 11 फेंटेसी टीम बनना चाहते हैं. तो इस आर्टिकल को पूरे अंत तक पढ़े भारत और अफ्रीका के बीच 29 जून को T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम के 8:00 बजे शुरू हो जाएगा हालांकि मैच पर बारिश खलल डाल सकती है. 29 जून को बारबाडोस में 72% बारिश होने की संभावना है मौजूदा समय में दोनों टीमों की कंपैरिजन की जाए तो थोड़ा बहुत ऊपर नीचे है लेकिन इस वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका अनबीटेबल मुकाबला जीत का फाइनल तक पहुंची है.

इतिहास में पहली बार दोनों टीम आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल खेलते नजर आएगी लेकिन फाइनल मुकाबले में भारत का पलरा भारी नजर आ रहा है. अगर आप dream 11 फेंटेसी टीम में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह में से किसी एक को कप्तान बनाने में कंफ्यूज हो रहे हैं तो बन रहे हमारे साथ, और जाने पिच रिपोर्ट.

IND vs SA dream 11 fantasy team: ऐसा रहेगा पिच का हाल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल महामुकाबला किंग्स्टन ओवल बारबाडोस के मैदान में 29 जून को खेला जाएगा. रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बारबाडोस की पिच संतुलित मानी जाती है तेज गेंदबाजों और बल्लेबाज दोनों को बराबर मदत मिलती हलाकि की तेज गेंदबाज को पावरप्ले के ओवर में थोड़ा बहुत मदद मिलता है. और गेंद में उछाल नजर आती है फिर धीरे-धीरे पिच स्लो होते चला जाता है इस मैदान का औशतन स्कोर 160 से 170 का है. यहां पर अब तक कुल 32 T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें 19 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है

ये भी पढ़े: IND vs SA barbados pitch report: बारबाडोस का कैसा रहेगा पिच का मिजाज, गेंदबाज का चलेगा जादू या बल्लेबाज का आईए जाने

रोहित शर्मा को बनाय कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान

पिच के हिसाब से रोहित शर्मा को कप्तान बना सकते है जो पिछले दो मुकाबले में कातिलाना अंदाज में बल्लेबाजी कर क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया है. और फैंस यह भी उम्मीद कर रहे है की फाइनल में भी शर्मा जी उसी अंदाज में नजर आयेंगे उपकप्तान के रूप में आप जसप्रीत बुमराह को रख सकते है. जो इस टूनामेंट में टीम इंडिया के तरफ से बिकेट टेकिंग गेंदबाज का रोल खूब अदा किये है और लग्भघ मुकाबले में विकेट निकलते नजर आये है.

dream 11 fantasy team

विकेटकीपर- ऋषभ पंत, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक

बल्लेबाज- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव,  डेविड मिलर, रेजा हेन्ड्रिक्स

ऑल राउंडर- हार्दिक पंडया, अक्षर पटेल, एडन मार्क्रम, रविन्द्र जडेजा

गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, (उपकप्तान) अशर्दीप सिंह, कुलदीप यादव, कागिसो रवाडा, तबरेज़ शम्सी में से

IND vs SA dream 11 fantasy team

ये भी पढ़े: T20 world cup समाप्त होते ही इस भारतीय युवा खिलाड़ी को सदा के लिए कर दिया जायेगा टीम इंडिया से आउट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top