gautam gambhir: गौतम गंभीर के नैय हेड कोच बनते ही कई खिलाड़ियों का तकदीर बदलने वाला है. श्रीलंका दौरे पर पहली बार गंभीर भारतीय टीम की नैय हेड कोच के रूप में अपने कार्य का आगाज करेंगे उस दौरे पर भारत को तिन टी20 और तिन वनडे मैच खेलना है गंभीर के दृष्टीकोण से वह दोनों सीरीज काफी अहम होने वाला है. कुछ रिपोट से मिली जानकारी के अनुशार टी20 के लिए अलग टीम और वनडे सीरीज के लिए अलग टीम हो सकती है. जहा हार्दिक पंडया टी20 में कप्तानी करते नजर आयेंगे वही दूसरी ओर वनडे में रोहित कप्तान की भूमिका निभा सकते है.
गंभीर के नैय हेड कोच बन्ने से इन दो खिलाड़ियों का लौटरी लग चुका है. और श्रीलंका दौरे पर भी खेलने की काफी संभावना है पिछले कई महीने से वे दोनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे है.
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की चमकी किश्मत
भारतीय टीम को दो स्टार खिलाड़ी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पिछले कई महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. हलाकि गौतम गंभीर के नैय हेड कोच बन्ने से उन दो खिलाड़ीयो का तक़दीर बदल सकता है और टीम इंडिया की जर्शी में फिर एक बार नजर आ सकते है. ईशान किशन को bcci जानबूझ कर टीम से बाहर रख रही है बीते आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो किशन जितेश शर्मा और धुव जुरेल जैसे खिलाड़ी से अच्छा प्र्दशन किये थे इसके बाबजूद भी किशन को जिम्बाबे दौरा से बाहर रखा गया.
जबकि आईपीएल में अपनी कप्तानी से कोलकता को चैंपियंन बनाने बाले श्रेयस अय्यर को भी मौका मिल सकता है. लंका के खिलाफ कुछ कर गुजरने के लिए यह खिलाड़ी आखरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेले थे उस सीरीज के बाद अय्यर को पूरी तरह टीम, इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया लेकिन गंभीर के कोच बन्ने से उन दो खिलाड़ियों का तक़दीर बदल सकता है.