champions trophy: चॅम्पियन्स ट्रॉफी 2025 का टूनामेंट पाकिस्तान में होने वाला है लेकिन bcci के सेक्रेटरी जय साह ने भारतीय खिलाड़ी को पाकिस्तान भेजने से साफ़ मना कर दिया है. और उन्होंने icc के सामने अपने सारे मुकाबले uae और दुबई में कराने की मांग रखी है हालाकि icc के तरफ से अभी तक इस बात की मंजूरी नही दिया गया है की भारत अपना सारा मुकाबला पाकिस्तान की बजाय uae और दुबई में खेलेगा लेकिन जय साह के इस स्टेटमेंट से साफ़ हो गया है. की भारतीय टीम किसी भी शुरते हाल में पाकिस्तान का दौरा नही करेगी आगमी चॅम्पियन्स ट्रॉफी में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हातो में रहने वाली और उनके साथ विराट कोहली भी अपना जलवा बिखेरते नजर आने वाले है.
चॅम्पियन्स ट्रॉफी का आखरी टूर्नामेंट साल 2017 इंग्लैंड में हुआ था हालकी की फाइनल मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हातो हार झेलनी पड़ी थी. 2025 के उस मेगा इवेंट में विराट, रोहित के साथ जसप्रीत बुमराह भी अपनी गेंदबाजी से बिरोधी बल्लेबाज का कमर तोड़ते नजर आयेंगे. लेकिन उनके साथ भारतीय टीम के स्टार दिग्गज खिलाड़ी जो बीते वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खूब शुखिया बटोरे थे वह खिलाड़ी नजर नहीं आ सकते है.
champions trophy: मोहम्मद शमी को चॅम्पियन्स ट्रॉफी 2025 में खेलने की कम है संभवना
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2023 के वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से खूब नाम कमाय थे. उनकी गेंदबाजी को देखकर दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों की तरफ से खूब सहराना मिल रही थी. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकबले में शमी शानदार गेंदबाजी कर बिरोधी टीम के बल्लेबाजो को चारो खाने चित कर दिये थे. उस मुकबले के बाद शमी का चारो तरफ प्रसंसा होने लगा था और वह वर्ल्ड कप उनके लिया अच्छा रहा हलाकि उसी टूर्नामेंट के दौरान वह खिलाड़ी चोटिल हो गया था.
जिसके बाद आईपीएल 2024 के दौरान शमी खेलते नजर नही आये थे उस समय वह अपनी एरी का सर्जरी कराकर हॉस्पिटल में थे वर्ल्ड कप के बाद से शमी अबतक एक भी मैच नही खेले है. चाहे वह आईपीएल का मैच हो इंटरनेशनल मुकबला वह खिलाड़ी महजुदा समय में अपने ऊपर खूब तैयारी कर रहे है. लेकिन चॅम्पियन्स ट्रॉफी 2025 में शमी खेलेंगे या नही यह अभी ताकि साफ़ नही हो पाया है उस टूनामेंट में शमी के खेलने का 50 -50 चांस है.