भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के दौरान एक ऐसे खिलाड़ी को लेकर बिबाद शुरू हो गया है. जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाप हुये टी20 सीरीज में ताबतोर रन बना रहे थे. इसके बाबजू अफ्रीका के खिलाप इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका नही मिला है. भारत और साउथ के बिच इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारन रद्द हो गया था. इस सीरीज के दुसरे मुकाबले में टीम इंडिया को अफ्रीकी टीम से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार की बजह से तिन मैचो की इस टी20 सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है इंडिया टीम को मिली इस हार के कई सारे बजह बताय जा रहे है. सबसे पहला बजह यह है. की भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज फेल साबित हुये और दूसरा बजह यह है. की जो खिलाड़ी फॉर्म में था उसे प्लेइंग 11 से ड्राप कर दिया गया और जिस खिलाड़ी को ड्राप किया गया उस खिलाड़ी के साथ BCCI और टीम मैनेजमेंट हर बार ना इंसाफी करती है. तो आईए जानते है. इस खिलाड़ी के बारे में
ईशान किशन के साथ BCCI कर रहा ना इंसाफी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन के साथ BCCI और टीम मैनेजमेंट हर बार ना इंसाफी करते नजर आ रही है. इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से कभी अन्दर तो कभी बाहर बैठाया जता है. ईशान किशन दोहरा शतक मरने वाले खिलाड़ी के लिस्ट में भी सामिल है. ये टॉप ऑडर और मिडल ऑडर में भी अच्छी बल्लेबाजी करते है. इसके बाबजूद भी किशन को किसी भी टीम के साथ पुरे सीरीज में खेलने का मौका नही मिलता है. और तो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाप हुये टी20 सीरीज में ईशान किशन ने ताबतोर रन बना रहे थे. फिर भी इनको अफ्रीका के खिलाप प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला है. यह खिलाड़ी टॉप ऑडर और मिडल ऑडर में फिट बैठता है.
जितेश शर्मा ईशान किशन के जगह पर हो रहे है प्लेइंग 11 में सामिल
नंबर पांच के बल्लेबाज जितेश शर्मा को ईशान किशन के जगह पर प्लेइंग 11 में खिलाया जा रहा है. इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाप आखरी टी20 मुकाबले के प्लेइंग 11 में सामिल किया गया था. और उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाप दुसरे टी20 मुकाबले में भी इस खिलाड़ी को सामिल किया गया था. जहा यह खिलाई 1 रन मारकर आउट हो गय थे.
केएल राहुल से भी सामना करना परता है ईशान किशन को
ईशान किशन को कोइ एक या दो खिलाड़ी से नहीं बल्की इंडिया टीम के चार या पांच खिलाड़ी से सामना करना परता है. तब जाकर इस खिलाड़ी प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिलता है. जैसे की वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले यह कहा जा रहा था. की ईशान किशन और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को ही प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा. और जब वर्ल्ड कप शुरू हुआ तो शुभमन गिल की जगह पर किशन ओपनिंग करते नजर आये. जब शुभमन गिल टीम में आपस लौटे तो किशन की जगह सूर्यकुमार यादव को मैच खिलाया गया. और अब एक नया खिलाड़ी जितेश शर्मा को ईशान किशन की जगह पर खिलाया जा रहा है. लेकिन आगे आने वाले सीरीज में ईशान किशन को केएल राहुल से भी सामना करना परेगा. ईशान किशन के साथ टीम मैनेजमेंट हर बार ना इंसाफी करते नजर आ रही है.
अफ्रीका के खिलाप ODI सीरीज से ईशान किशन को बाहर बैठा दिया गया है
ईशान किशन को अफ्रीका के खिलाप वनडे सीरीज से बाहर बैठा दिया गया है. इसके पीछे का क्या कारन है. यह पूरी तरह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन एक बात पूरी तरह साफ़ है. की संजू सैमसन को ईशान किशन के जगह पर वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है.