Women’s Asia Cup: मौजूदा समय में खेले जा रहे महिला एशिया कप में भारतीय महिला टीम फाइनल तक पहुच चूकी है. इस टूर्नामेंट का पहली बार 2004 में शुरुआत हुआ था और 2004 से लेकर 2022 के बिच 8 बार इस टूर्नामेंट को खेला जा चूका है. जबकि इस बार 9 वा संस्करण खेला जा रहा है महिला एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम का दबदबा रहा है. इस टूर्नामेंट में सर्विधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी भारतीय है मिताली राज को कौन नहीं जनता जो अपने दौर की बेहतरीन कप्तान में से एक मिताली राज सर्वाधिक रन बना चुकी है.
अगर एशिया कप टूर्नामेंटकी बात करे तो यह टूर्नामेंट पहली बार साल 2004 श्रीलंका में हुआ था. और भारतीय टीम उस ख़िताब को पहली बार उठाने में कामयाब भी हुई थी 2024 से 2008 के बिच इस टूर्नामेंट को वनडे फ़ॉर्मेट में खेला गया था. जबकि 2012 से लेकर अबतक टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जा रहा है.
भारतीय महिला टीम 8 में से 7 बार बनी है एशिया कप की चैंपियन
2024 से लेकर 2022 के भारतीय महिला टीम ने सात दफा इस ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है. जबकि साल 2018 में बांग्लादेश से फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना परा था एशिया कप पर फ़िलहाल भारतीय महिला टीम की दबदबा बरकार है. और आगे भी रहने की संभावना है. फिलहाल चल रहे एशिया कप में भारत फाइनल तक पहुच चूका है अगर ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो फाइनल भी फाइनल जीतेगी और 8 वी बार ट्रॉफी भी उठाएगी.
अब तक जितने भी एशिया कप खेलीं गई है. उन सारो में भारतीय महिला टीम फ़ाइनल तक पंहुची है हालकी 2018 में बांग्लादेश महिला टीम भारत को हराकर एक मात्र खिताब अपने नाम कर चुकी और पाकिस्तान जैसी टीम एक बार भी इस ट्रॉफी को नही उठाया है.
2004 से 2022 के बिच चैंपियन टीम लिस्ट
|
ये भी पढ़े: टीम इंडिया को लगा तगरा झटका ये खतरनाक खिलाड़ी पहले T20 से हुआ बाहर!