teem india: भारतीय टीम में खिलाड़ी को अपना जगह बनाने के लिए काफी मस्कत करनी परती है. अगर उनको किसी भी तरह टीम में जगह मिल भी जाता है. तो लम्बे समय तक बने रहने के लिए उनके पास चुनौती पूर्ण बना रहता है. भारत के दो तिन खिलाड़ी को छोर दे तो बाकी के खिलाड़ी लगतार टीम इंडिया का हिस्स्का नहीं होते आये है. मौजूदा समय में भारतीय टीम पर नजर डाले तो उस टीम में एक भी पुराने खिलाड़ी नही सामिल है सिर्फ विराट और रोहित वनडे में नजर आ रहे है.
लेकिन भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, शिखर धवन और अजिंक्या रहाने जैसे खिलाड़ी पिछले कई सालो से टीम इंडिया से बाहर है. और मौजूदा स्तिथि देख कर ऐसा नहीं लगता है की चैनकर्ता उन्हें मौका देने वाले है उसी तरह एक खिलाड़ी साल 2023 में अपना आखरी मुकाबला खेला था और उसके बाद से उनका टीम इंडिया नमो निशान मिट चूका है.
उमेश यादव का मिट चूका है टीम इंडिया से नामो निशान
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव साल 2011 में अपने इंटरनेशनल करियर का शुरुआत किये थे. और जब धोनी कप्तान थे उस समय उस खिलाड़ी को काफी मौका मिला अपने प्रतिभा को लोगो के बिच रखने के लिए.. और इसमे यादव सफल भी हुये धोनी के कप्तानी से हटते ही यादव के करियर पर अटकले लगने लगी और धीरे- धीरे वह टीम इंडिया से बाहर होते चले गय. फ़िलहाल वह खिलाड़ी कहा है क्या कर रहा है कुछ आता पता नहीं है.
ये भी पढ़े: suryakumar yadav: सूर्यकुमार यादव ने कहा श्रीलंका दौरे पर ये खिलाड़ी होगा मैच बिनर साबित
उमेश यादव आखरी बार साल 2023 में wtc के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते नजर आये थे. उस मुकाबले में यादव को काफी मार पारी थी और इस मुकाबले के समाप्त होते ही उनको टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
ऐसा रहा है उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में आकरे
उमेश यादव टीम इंडिया के लिए अबतक 75 वनडे और 57 टेस्ट मैच खेलते हुये, वनडे में 33.63 की औशत से 106 विकेट जबकि टेस्ट में 30.96 के औशत से 170 विकेट ले चुके है. यादव को जादा टी20 मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन 9 टी20 मुकाबले खेलते हुये 12 विकेट अपने नाम कर चुके है.