श्रीलंका दौरा पर मौका ना मिलने के बाद, इस भारतीय खिलाड़ी ने देश छोरने का किया फैसला! अब इस टीम से खेलेंगे

teem india

teem india: श्रीलंका दौरे से कई ऐसे प्रतिभा साली खिलाड़ी को नजर अंदाज कर दिया गया है. जो अशल में उस दौरे के काबिल थे कोच गौतम गंभीर और मुख्य चैनकर्ता अजीत अगरकर एक नैय सिरे से एक नैय दौर का आगाज करना चाहते है. और जिस खिलाड़ी को श्रीलंका दौरे पर सामिल नही किया गया वह चैनकर्ता से काफी नाराज है और अपनी नाराजी लोगो के बिच साझा भी किये है. अभिषेक शर्मा को जब यह पता चला की उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडीया मे जगह नहीं मिला है जिसके बाद वह सौकट रह गय. और अपना दुःख लोगो के बिच साझा किया और बताया की मुझे समझ नहीं आ रहा की मै जिमाब्बे के खिलाफ एक शतक मारा हु फिर भी मुझे मौका नही मिला.

एक और खिलाड़ी जिन्हें काफी उम्मीद थी की गंभीर के आने से उनका किशमत चमक सकता है. और उन्हें टीम इंडिया में एक बार फिर मौका मिलेगा लेकिन कोच ने उस खिलाड़ी के उम्मीद पर पानी फेर दिया. और उस सीरीज से पूरी तरह बाहर का रास्ता दिखा दिया अब वह खिलाड़ी हार पछताकर देश छोरने का फैश्ला किया और इस टीम से बहोत जल्द खेलते नजर आने वाले है.

teem india: इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने जा रहे है वेंकटेश अय्यर

teem india

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी और आईपीएल 2024 में kkr को चैंपियन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर को गंभीर से काफी उम्मीद था. की उन्हें टीम इंडिया में मौका देंगे लेकिन उस खिलाड़ी के ऊपर गंभीर नजर उठाकर देखना सही नही समझा है. जिसके बाद वेंकटेश अय्यर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने जा रहे है. और इस बात की जानकारी उनकी टीम लंकाशायर ने अपने शोसल मिडिया अकाउंट से दिया है. और उन्होंने वेंकटेश अय्यर का फोटो शेयर करते हुये लिखा स्वागत है.

ये भी पढ़े: चैंपियंन ट्रॉफी 2025 को लेकर इस खिलाड़ी पर विशेष ध्यान दे रहे है गौतम गंभीर

वेंकटेश अय्यर ने इस बारे में बात करते हुये कहा है की लंकाशायर एक ऐतिहासिक काउंटी है. जिसने अपने क्लब में कई भारतीय खिलाड़ी को मौका दे चूका है. मै ओल्ड ट्रेफ्डे में रेड रोज कलर में खेलने के लिए फारुख इंजिनियर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्षमण, और हाल ही में वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ीयो की लिस्ट में ज्वाइन करने के लिए बेताब हु. इंग्लैंड में वनडे और फस्ट क्लास गेम में मेरी स्किल को परखने का यह सही समय है.

आपको बताते चले की वेंकटेश अय्यरका का आईपीएल 2021 शानदार गया था. और उस साल उनकी काफी चर्चा भी हुई थी उसी तरह आईपीएल 2024 में भी वह शनदार खेल दिखाय थे इसके बाबजूद भी उनको टीम इंडिका में सामिल नहीं किया गया है. उन्हें 2021 में टी20 जबकि 2022 में वनडे इंटरनेशनल में मौका मिला था. लेकिन मिले उस मौका को भुनाने में वह असफल रहे जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

ये भी पढ़े: श्रीलंका को इन दो भारतीय खिलाड़ी से बच कर रहना होगा, नहीं तो हो सकता बुरा हाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top