T20 world cup: T20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम को जीते हुए डेढ़ दशक से भी ज्यादा हो गया है. टीम इंडिया इस ट्रॉफी को उठाने की पिछले कई सालों से कोशिश में लगा हुआ है. लेकिन उनका यह कोशिश हर बार नाकाम रह जाता है लेकिन इस साल रोहित एंड कंपनी एक अलग इरादे से मैदान में उतरने वाली है. रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी द्वारा साफ तौर पर कहा गया है कि रोहित शर्मा के बात- चित से ऐसा लगता है कि वह इस बार वर्ल्ड कप उठाकर ही मानेगे भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मुकाबले नहीं खेले है.
लेकिन पहले मुकाबला से पहले पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहे है. कि रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल नहीं बल्कि विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए और उन्होंने इस बारे में क्या कहा आईए जानते हैं विस्तार से.
रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को करनी चाहिए ओपनिंग, इरफान पठान
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान भारतीय टीम के ओपनिंग जोड़ी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर किए हैं. और उन्होंने कहा है कि मेरा तो यह मानना है कि रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल का ओपनिंग करना बहुत जरूरी है लेकिन वार्म अप मुकाबले को देखते हुए लगता है कि शायद ऐसा हो पाना मुश्किल है. विराट कोहली और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. वही नंबर तीन पर ऋषभ पंत को खेलते देख मुझे काफी पसंद आया खासकर पंत अगर पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हैं तो उनके बल्ले से काफी तेजी से रन देखने को मिलेगा.
इरफान पठान और आगे कहां की नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव परफेक्ट साबित होंगे जबकि शिवम दुबे 5 और हार्दिक पंड्या छठा स्थान पर बल्लेबाजी करने आएंगे. जबकि सातवें नंबर पर रविंद्र जडेजा और आठवें नंबर पर कुलदीप यादव को खेलता देखना चाहूंगा हालांकि उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, और अशर्दीप सिंह को तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग-11 में देखना चाहते है.