T20 world cup 2026: भारतीय टीम मौजूदा समय में टी20 का चैंपियन है पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जित अर्जित कर भारत दूसरी बार इस ट्रॉफी को उठाया था. भारत को दूसरी बार इस ट्रॉफी को उठाने में 17 साल का लंबा इन्तेजार करना परा और आखिर में रोहित शर्मा की अंगूवाई में टीम चैंपियन बनी. साथ ही रोहित और विराट चैंपियन की तरह टी20 क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिये अब वे दोनों वनडे और टेस्ट मैच में खेलते नजर आयेंगे रोहित के सन्यास लेने के बाद सभी हर्दिक पंडया को टी20 में कप्तान के रूप में देखना चाहते थे.
लेकिन चैनकर्ता सब को चौकाते हुये सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका दौरे के लिए कप्तान के रूप में सामिल किया है जबकि हार्दिक पंडया सूर्य के कैप्टेंसी के अंदर खेलते हुये नजर आयेंगे. हालकी यह देखना बहोत ही दिलचस्व होगा की सूर्य कितने दिनों तक भारतीय टीम का कप्तान बने रहते है. और आगमी टी20 वर्ल्ड कप तक कप्तान रहेंगे या नहीं यह तो पता नही लेकिन एक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव से 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी छीन सकता है.
जसप्रीत बुमराह बन सकते है सूर्य के बाद टी20 के कप्तान
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को आगमी श्रीलका दौरा से आराम दिया गया है. और उनके जगह पर युवा खिलाड़ी को टीम में मौका मिला है. बुमराह बातौर कप्तान के रूप में सिर्फ एक टी20 सीरीज खेले थे वह भी आयरलैंड के खिलाफ हालकी उस सीरीज को जितने में भारतीय टीम कामयाब रही रोहित शर्मा को टी20 क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद हार्दिक पंडया कप्तान की रेश में सबसे आगे थे. लेकिन उस खिलाड़ी को कप्तान के रूप में देखना bcci सही नही समझा और सूर्य को टी20 का नया कप्तान बना दिया है.
हालाकि 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक सूर्य अपनी जिम्बेबारी को कैसे निभाते है यह देखना बहोत ही दिलचस्व लेकिन 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक सूर्य से कप्तानी छिनी जा सकती है. और उनके जगह पर जसप्रीत बुमारा उस टूनामेंट में कप्तानी करते हुये नजर आ सकते है. फ़िलहाल बुमराह को श्रीलंका दौरे से आराम दिया गया है जिसका वह खिलाड़ी भरपूर फायदा उठा रहे है.
ये भी पढ़े: BCCI: इन दो युवा खिलाड़ी के करियर अबाद करने की बजाए बीसीसीआई ने जान बुझ कर बर्बाद कर दिया