T20 world cup 2026: गौतम गंभीर के लिए 2026 का टी20 वर्ल्ड कप पहला होगा हालकी उस इवेंट को शुरू होने में अभी दो साल बाकि है और उनके पास उस टूनामेंट में रोहित,विराट के साथ जडेजा भी नहीं रहेंगे क्योकि वे तीनो वर्ल्ड कप जितने के बाद टी20 क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिय थे गंभीर के पास रोहित और विराट का रिप्लेसमेंट के लिए कई खिलाड़ी मौजूद है. लेकिन जडेजा का तोर उनके पास नही है.
रविन्द्र जडेजा भारतीय टीम के लिए कई वर्ल्ड कप खेल चुके है. और उन्होंने शनदार प्रदर्शन भी किया गई चाहे बल्ले से हो या गेंद से जब-जब टीम इंडिया को उनसे जरूरत थी. तब-तब वह खिलाड़ी अपने उम्मीद पर खरा उतरा है आगमी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जडेजा का कमी काफी खलने वाली है. ऐसे में कोच गौतम गंभीर एक युवा खिलाड़ी पर अभी से ही काम करना शुरू कर दिया है जो आने वाले समय में जडेजा का कमी पूरा करते हुये नजर आयेंगे.
रियान पराग को कर रहे है तैयार
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग ने बीते आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किये थे. और भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल भी रहे कोच गौतम गंभीर कभी नहीं चाहेंगे. की टी20 क्रिकेट से रियान पराग को बाहर बैठाया जाय क्योकि गंभीर जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर पराग को आगमी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उतार सकते है. क्योकि पराग अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी के लिए जाने जाते है जिसका झलक आपने आईपीएल 2024 में जरुर देखा होगा.
ये भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में वापसी हो सकता है इस धुरंधर बल्लेबाज का
रियान फ़िलहाल श्रीलंका दौरे पर मौजूद है और गंभीर चाहेंगे की श्रीलंका के खिलाफ तीनो टी20 मैच खेले. और अपने क्रिकेट करियर को कुछ लंबा लेकर जाये पराग का यह दूसरा दौरा है. उन्होंने अब तक सिर्फ 2 ही इंटरनेशनल मुकाबले खेले है लेकिन गंभीर अभी से ही पराग पर काम करना शुरू कर दिये है. जिसका रिजल्ट 2026 टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़े: ind vs sl: श्रीलंका दौरा समाप्त होते ही ये दो खिलाड़ी कह देगा इंटरनेशनल क्रिकेट को आलविदा