suryakumar yadav: भारत और श्रीलंका के बिच टी20 सीरीज का आगाज आज साम 7 बजे भारतीय समय अनुशार पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा. लेकिन पहले मुकाबले शुरू होने से पहले सूर्य ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया जो इस दौरे पर टीम के लिए मैच बिनर साबित हो सकते है. हालकी उनका यह बात कहा तक सही होता है यह देखना काफी दिलचस्व होने वाला है सूर्य ने ना यशस्वी जयसवाल और नही रिंकू सिंह का नाम लिया है. उनके मुताबिक वह खिलाड़ी किसी भीं प्र्स्तिथि से मैच निकालने का दम रखते है हालकी वह खिलाड़ी जादा इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है इसके बाबजूद.
कप्तान को भरोसा सा है की उनके लिए वह एक्स फैक्टर साबित हो सकते है. इससे पहले भी उस खिलाड़ी को जिम्बाब्वे दौरा पर 3 मुकाबले में खेलने का मौका मिला था लेकिन उन्होंने उतने प्रभाव नहीं डाल पाय जितका की उनसे उमीद था. आखिर सूर्य ने किश खिलाड़ी का नाम लिया है आईए जानते है बिस्तार से.
रियान पराग हो सकते है एक्स फैक्टर साबित, सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का कहना है की रियान पराग श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते है. सूर्य ने मिडिया से बात करते हुये बताया की रियान पराग हमारे लिए गेम चेंजर खिलाड़ी है वह अपने दम पर गेम का रुख पलटने का दम रखते है. पराग को जिम्बाब्वे दौरे पर भी मौका मिला था जहा तिन मैच की दो पारियों में उनके बल्ले से मात्र 24 रन निकले थे जिसके बाद पराग को उम्मीद नहीं था. की उनको श्रीलंका दौरे पर फिर से मौका मिलेगा लेकिन चैनकर्ता उस खिलाड़ी पर भरोषा जताते हुये टी20 के साथ वनडे टीम में भी सामिल किया है.
रियान पराग के लिए इस सीरीज में चलना काफी अहम है नहीं तो उनका हाल वेंकटेश अय्यर जैसा हो जायेगा एक समय वेंकटेश अय्यर को लगतार 9 टी20 मुकाबले में सामिल किया था. लेकिन उनके बल्ले से उतने रन नहीं निकले जितना की निकलना चाहिए था हालकी की उस खिलाड़ी को उसके बाद से टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था वह भी रियान की तरह ही एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है.
ये भी पढ़े: चैंपियंन ट्रॉफी 2025 को लेकर इस खिलाड़ी पर विशेष ध्यान दे रहे है गौतम गंभीर