2008 से लेकर 2024 तक के IPL नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लगी है सबसे अधिक बोली, देखे पूरी लिस्ट

IPL

IPL की शुरुआत पहली बार BCCI ने साल 2008 में शुरू किया था उस समय इस लीग को उतनी पहेचान नहीं मिली थी. लेकिन 2010 के बाद से आईपीएल का चर्चा पुरी दुनिया में होने लगा था लेकिन अब आईपीएल को दुनिया के सबसे बड़े लीग में नाम आता है. आईपीएल में लगभग खिलाड़ी माला माल होने के लिए खेलते है अक्सर यह कई बार देखने को मिला है. की इंटरनेशनल मैच छोर कर खिलाड़ी आईपीएल खेलना पसंद करते है.

साथ ही ICC आईपीएल के समय सारे इंटरनेशनल मैच को दो तिन महीने के लिए रोक देता है. ताकि खिलाड़ी को आईपीएल खेलने में कोइ समस्या ना हो भारत के अधिकतर खिलाड़ी इंटरनेशनल मुकाबले में ना सही आईपीएल में जरुर खेलते है. और इतने पैसे कमा लेते है जितना की दुसरे कंट्री के खिलाड़ी को उनके क्रिकेट बोर्ड उतना पैसा नहीं दे पता है.

यही कारन है की आईपीएल में खेलने के लिए खिलाड़ियों की लाइन लगी रहती है. और नीलामी में उनपर करोड़ो रूपए की बोली लगती है. आज हम आपको इस ब्लॉग में 2008 आईपीएल के शुरू होने से 2024 तक किस खिलाड़ी पर सबसे जादा बोली लगी उसी के बारे में जानकरी देने वाले है. तो बने रहिये हमारे साथ

साल 2008 में सबसे महंगे बीके थे महेंद्र सिंह धोनी

IPL

साल 2007 में भारत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत टी20 वर्ल्ड कप पहली बार उठाया था. उस टूनामेंट के बाद धोनी को खूब सोहरत मिली थी साथ ही उस समय धोनी लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते थे. फिर उसके एक साल बाद 2008 में आईपीएल की नीलामी में धोनी पर सबसे अधिक 9.5 करोड़ की बोली लगी थी महेंद्र सिंह धोनी को इतने पैसे मिलने के बाद दुनिया भर के खिलाड़ी का नजर अब आईपीएल पर आ गया था. और जो खिलाड़ी आईपीएल खेलना नहीं चाहते थे उनके मन में भी लड्डू फूटने लगा था.

ये भी पढ़े: IND vs SL 1st ODI: पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 घोषित! ये स्टार हुआ बाहर

एक समय ऐसा था की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी भारत आने से पहले खुद का सेफ लेकर आते थे. उनको भारत का खाना अच्छा नहीं लगता था लेकिन अब ऐसा हाल हो गया है की वह उम्मीद लगाय बैठे रहते है की कब आईपीएल शुरू हो.

आईपीएल 2024 में मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ की जब बोली लगी तो पूरी दुनिया की निगाहे आईपीएल पर आ गया. और bcci का पावर का पता चला किसी भी लीग को बड़े पैमाने पर कराने की जिम्बेबारी उसके बोर्ड के पास होता है. अगर बोर्ड के पास पैसा ही नहीं रहेगा तो वह बड़े लीग को शुरू कैसे करेगा आईपीएल शुरू होने से पहले bcci धनि क्रिकेट बोर्ड की सूचि में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साऊथ अफ्रीका से भी निचे आती थी. लेकिन आईपीएल की बजह से bcci दुनिया का सबसे धनि क्रिकेट बोर्ड बन चूका है bcci के सामने icc को भी कभी कभी झुकना परता है.

2008 से लेकर 2024 तक सबसे अधिक बोली लगी है इन खिलाड़ियों पर

2008 CSK महेंद्र सिंह धोनी 9.5 करोड़ 

2009 RCB केबिन पीटरसन 9.8 करोड़

2010 MI कीरोन पोलार्ड 4.5 करोड़

2011 KKR गौतम गंभीर 14.9 करोड़

2012 CSK रविन्द्र जडेजा 12.8 करोड़ 

2013 MI ग्लेन माक्सवेल 6.3 करोड़

2014 RCB युवराज सिंह 14 करोड़

2015 DD युवराज सिंग 15 करोड़

2016 PJ बेन स्टोक्स 14.5 करोड़

2017 RR बेन स्टोक्स 12.5 करोड़ 

2018 RR जयदेव उनादकट 8.4 करोड़

2020 KKR पैट कमिंस 15.5 करोड़ 

2021 RR क्रिस मॉरिस 16.25 करोड़

2022 MI ईशान किशन 15.25 करोड़

2023 PXIP सैम कुर्रन 18.50 करोड़

2024 KKR मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़

ये भी पढ़े:  Dream 11 पर इस तरह से बनाय टीम और IND vs SL ODI सीरीज में जीते लाखो और करोड़ो रुपय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top