RR ने इस 5 खिलाड़ी को किया रिटेन! जबकि इस स्टार ऑलराउंडर को करना परा रिलीज

ipl 2025

ipl 2025: आईपीएल 2025 मायने में काफी दिलचस्व होने वाला है साथ ही BCCI की बैठक में काफी नैय नियम आ सकते है. अब तक जितने भी आईपीएल खेले गय है उसमे सिर्फ 4 ही प्लयेर को रिटेन करने का फ्रेंचाइजी के पास अधिकार था. लेकिन इस बार के बैठक में सभी 10 फ्रेंचाइजी एक मुदे को उठान चाहती है. और BCCI से मांग करेगी की उन्हें 5 प्लेयर को रिटेन करने का ऑप्सन मिले जिससे उन्हें अपने प्रो प्लेयर को रिटेन करने में कोइ समस्या ना हो.

लेकिन RR की तरफ से मिल रही खबर के अनुसार फ्रेंचाइजी इस 5 प्लयेर को रिटेन कर सकती है. जबकि उन्हें इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को रिलीज करना परेगा.

RR इन 5 प्लेयर को करेगी रिटेन

ipl 2025

आगमी आईपीएल 2025 को लेकर सभी टीमे अभी से ही तैयारी में जुट गई है. और अपने कुछ खिलाड़ी को रिटेन कर रहे है तो कुछ को रिलीज भी कर रहे है लेकिन RR संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को रिटेन कर सकती है. ये 5 प्लेयर बीते आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किये थे जबकि चहल सावधिक विकेट लेने वालो गेंदबाज की लिस्ट में सामिल थे. शुरूआती मुकाबले में राजस्थान का बढ़िया प्रदर्शन था लेकिन सुपर 4 में हार कर टीम लीग से बाहर हो गई थी. और शुरुआत से ही RR पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर था.

ये भी पढ़े: मैक्सवेल ने RCB को दिया धोखा! CSK के तरफ अपना सकते है रुख, जाने पूरी खबर

रियान पराग को कर सकते है रिलीज

ipl 2025

रियान पराग बीते आईपीएल में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से खूब शुखिया बटोरे थे. उनकी प्रदर्शन के बलबूते पर उन्हें टीम इंडिया में जगह मिला है लेकिनRR के लिए पराग को रिटेन करना मुश्किल हो सकता है क्योकि उन्हें उन पाच खिलाड़ी में से एक को रिलीज करना परेगा. और ऐसा हरगिज RR करना नहीं चाहेगी जिसके चलते उन्हें पराग को रिलीज करना परेगा.

22 साल के रियान ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 149.21 की स्ट्राइक-रेट से 573 रन बनाए थे. रियान ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करके आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया दिया था.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top