ind vs sl: गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल का आगाज 27 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले से होने वाला है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से ऐसे खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है जो श्रीलंका के खिलाड़ी उस गेंदबाज से काफी डरते है. और साथ में वह टी20 क्रिकेट में सबसे जादा विकेट ले चुके है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चैन कमिटी ने गौतम गंभीर से मिलकर उस खिलाड़ी की बजाय टी20 में शनदार प्रदर्शन करने वाले कुदीप यादव को सामिल किया है. इसमे कोइ सक नहीं है की कुलदीप अपने शानदार दौरे से गुजर रहे है और टीम इंडिया के लिए बैक टू बैक विकेट निकाल रहे है. लेकिन उनके साथ उस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ मौका मिलना चाहिए था.
युजवेंद्र चहल का करियर बर्बाद करने पर तुला है गंभीर
बीते टी20 वर्ल्ड कप में चहल सिर्फ बेंच पर बैठे नजर आये थे जबकि कुलदीप यादव को पुरे मुकाबले में खेलया गया. और वह खिलाड़ी अपने उम्मीद पर भी खरा उतरा और मुश्किल वक्त में टीम इंडिया के लिए विकेट भी निकाले कुलदीप यादव को चैनकर्ता कभी भी नहीं चाहेगी की उन्हें मिस करे. लेकिन जो खिलाड़ी टी20 आय में सबसे जादा विकेट लिया है. साथ श्रीलंका के खिलाफ उनका प्रदर्शन कुछ खास रहा है उस खिलाड़ी को जरुर मौका मिलना चाहिए था चहल अपने दौर में श्रीलंकाई बल्लेबाज को काफी परेसान किये है.
ये भी पढ़े: टीम इंडिया को लगा तगरा झटका ये खतरनाक खिलाड़ी पहले T20 से हुआ बाहर!
चहल का सामना करने में श्रीलंकाई बल्लेबाज को काफी कठिनाईयों का सामना करना परता है. चहल को पिछले 2 सालो से टीम में उतना मौका नहीं मिला है लेकिन जब जब उनको मौका मिला है वह सिर्फ बेंच पर बैठे नजर आये है. नैय कोच गौतम गंभीर अब कभी नहीं चाहेंगे कुलदीप यादव के रहते उस खिलाड़ी टीम इंडिया में मौका दे पूरी तरह देखे तो उस खिलाड़ी का करियर अब समाप्ति की ओर अग्रसर करती जा रही है.
चहल का टी20 में ऐसा रहा है प्रदर्शन
युजवेंद्र चहल अब तक 80 टी20 मुकाबले में सर्वधिक 96 विकेट अपने नाम कर चुके है. जबकि श्रीलंका के खिलाफ उनका शानदार प्रदर्शन रहा है 2017 से 2023 के बिच चहल श्रीलंका के खिलाफ 13 टी20 मुकाबले खेले है. जिस दौरान 17.34 की औशत और 8.48 के इकनामी से 23 विकेट अपने नाम कर चुके है.
ये भी पढ़े: तिलक वर्मा को इस वजह से नही मिला श्रीलंका दौरे पर मौका, खुद गंभीर ने बताई बजह