ind vs sl pallekele pitch riport: पल्लेकेले का कैसा रहेगा पिच का मिजाज, बल्लेबाज होंगे हावी या गेंदबाज

ind vs sl pallekele pitch riport

ind vs sl pallekele pitch riport: भारत और श्रीलंका के बिच पहला टी20 मुकाबला 27 जुलाई को पल्लेकेले के मैदान पर खेला जायेगा. उस मुकाबले में दोनों टीम नैय कप्तान के साथ उतरेगी साथ ही भरतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. सूर्यकुमार की अंगूवाई में भारत पहली बार बिदेश का दौरा कर रही है. हालाकि की सूर्य को इससे पहले भी एक बार होम सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था और उस सीरीज को जितने में भरतीय टीम कामयाब रही थी.

अगर आप पहले मुकाबले की पिच रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते है तो बने रहिये हमारे साथ पिछले दिनों लंका प्रीमियर लीग का समापन हुआ था. साथ ही उस लीग के बहुत सारे मुकाबले उस मैदान पर खेले गय थे.

ऐसे रहेगा का पिच का हाल

ind vs sl pallekele pitch riport

पल्लेकेले की पिच बल्लेबाजो के लिए कुशल मानी जाती है. लेकिन स्पिनर गेंदबाज का बोलबाला रहता है जबकि तेज गेंदबाज को स्पिनर के मुकाबले कम मदत मिलती है पर जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है उससे जितने की संभावना जादा रहती है. अगर पिछले तिन मुकाबले की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मुकाबले में जित हासिल की है. जबकि सेकेण्ड में बल्लेबाजी करने वाली एक पल्लेकेले का औशतन स्कोर 165 से 170 रन का रहा है. अगर जो टीम पहले बल्लेबाजी कर 170 रन लागत देती है तो चेस करने वाली टीम के लिए मुश्किलें खरा हो सकती है.

ये भी पढ़े: ind vs sl: श्रीलंका दौरा समाप्त होते ही ये दो खिलाड़ी कह देगा इंटरनेशनल क्रिकेट को आलविदा

अक्षर पटेल हो सकते है टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित

पिछले कई महीने से अक्षर पटेल अपने शानदार दौर से गुजर रहे है. उन्होंने बीते वर्ल्ड कप में भी शनदार प्रदर्शन किया था उनकी चतुराई भरी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से हर कोइ वाकिफ है. ऐसे में पल्लेकेले की पिच स्पिनर गेंदबाजो के लिए हमेशा से मदत गार साबित होती आ रही है जिसका अक्षर भरपूर फायदा उठा सकते है.

ये भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित! गंभीर के चेले को बनया गया उपकप्तान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top