ind vs sl: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए अलग-अलग टीम का ऐलान कर दिया गया है. जहा टी20 में दूसरी दफा सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौपी गई है. वही दूसरी ओर रोहित शर्मा वनडे में कप्तानी के साथ चैंपियन ट्रॉफी 2025 की तैयारी में जुट गय है और उनके साथ दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी एक बार फिर रोहित के साथ एक और icc ट्रॉफी जितने की फ़िराक में नजर आ रहे है ऐसे में विराट और गौतम गंभीर के बिच शुरू से ही कण्ट्रोभरसी चली आ रही है.
लेकिन गंभीर की कोचिंग में विराट कैसा बर्ताव करते है यह देखना बहोत ही जादा दिलचस्व होगा साथ श्रीलंका दौरे पर ऐसे दो बेकार फॉर्म बाले खिलाड़ी को सामिल किया गय है. जो बीते आईपीएल में भी कुछ खास कमाल नही दिखा पाय थे साथ ही उनको टी20 वर्ल्ड टीम में भी सामिल नहीं किया गया था लेकिन bcci एक बार फिर चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसी टीम बनाना चाहती है.
जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तरह ही भारतीय टीम पर्फोम करे हांलाकि फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हातो हार का सामना करना परा था. लेकिन उस पुरे टूनामेंट के दौरान भारतीय टीम का दबदबा बना रहा तो चलिए बात करते है उन दो खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें श्रीलंका का के खिलाफ वनडे सीरीज केर लिए टीम इंडिया में सामिल किया गया है.
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को किया गया है सामिल
भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अपने ख़राब दौर से गुजर रहे है इसके बाबजूद भी चैनकर्ता उन दोनों को श्रीलंका के खिलाफ आगमी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में सामिल किया है. जिससे साफ़ पता चलता है की bcci आगमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी तागातबर टीम बनना चाहती है. जो पिछले साल भारत में खेले गय वनडे वर्ल्ड के दौरान टीम इंडिया का कोइ भी टीम मुकाबला करने से बार-बार घबराती थी. हलाकि की फाइनल मुकाबले में भारत को एक दर्दनाक हार का सामना करना परा था जिसका दर्द भारतीय टीम के खिलाड़ी सहित पुरे देश के लोगो के जहन में वह हार आज तक चुभ रही है.
खेले गय उस वर्ल्ड कप के दौरान ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा थे. और न्यूज़ीलैंड के खिलफ सेमीफाइनल मुकाबले में अय्यर के बल्ले से एक धमाकेदार शतक देखने को मिला था साथ ही राहुल भी लगभग मुकाबले में अपनने बल्ले से काफी रन बनाते हुये नजर आये थे. उन सब चीजो को ध्यान में रखते नहु bcci राहुल और अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में सामिल किया है.