श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए इस दिग्गज ने चुनी बेस्ट प्लेइंग 11, इस युवा को नहीं दिया मौका

ind vs sl

ind vs sl: भारत और श्रीलंका के बिच फस्ट टी20 मुकाबलला शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज ने तीनो टी20 मुकाबले के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 का ऐलान किया है. उस टीम में एक युवा खिलाड़ी को मौका नही दिये है भारत और श्रीलंका के बिच पहला टी20 मुकाबला 27 जुलाई को खेला जायेगा. जबकि दूसरा मुकाबले उसके कल होके 28 जुलाई को होगा और आखरी मुकाबला 30 जुलाई को खेला जायेगा. कप्तान और कोच के लिए यह पहल दौरा है और दोनों चाहेंगे की जीत के साथ अपने कार्यकाल का आगाज का आगाज करे.

वशिम जाफर ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग 11

ind vs sl

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने अपने एक्स पर श्रीलंका दौरे पर तीनो टी20 मुकाबले को लेकर बेस्ट प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिये है. उनके मुताबिक शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ओपनिग करेंगे जबकि नंबर 3 पर ऋषभ पंत को देखना चाहते है. और 4 पर सूर्यकुमार यादव को सामिल किया. ऑलराउंडर की भूमिका में शिवम दुबे, हार्दिक पांडे, और अक्षर पटेल को रखा है. जबकि स्पिनर गेंदबाजी में रविबिश्नोई को मौका दिये है और तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सेराज और अशर्दीप सिंह को सामिल किये है.

ये भी पढ़े: टीम इंडिया से मीट चूका है इस स्टार खिलाड़ी का नामो निशान, धोनी ने बनया था स्टार

वशिम जाफर की प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, हर्दिक पंडया, शिवम दुबे, अक्षर पटेल रवि बिश्नोई, रिंकू सिंह, मोहम्मद सेराज, अशर्दीप सिंह

वसिम जाफर के तरफ से बनाय गाय इस टीम को देख कर सब हैरान है. की उन्होंने रियान पराग बेस्ट 11 से बाहर कर शिवम दुबे को मौका दिया है जबकि कप्तान और कोच रियान पराग को प्लेइंग 11 में रखना चाहते है.

दोनों टीमो के बिच आखरी टी20 सीरीज एक साल पहले 2023 में हुआ था. और सीरीज को 2-1 से जितने में भारतीय टीम कामयाब हुई थी अगर दोनों टीम के इस फ़ॉर्मेट में आकरे की बात करे तो अब तक 29 मुकाबले में आपने सामने हुये है. जिसमे 19 दफा भारत और 9 बार श्रीलंका बाजी मारी है जबकि एक मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकला.

ये भी पढ़े: suryakumar yadav: सूर्यकुमार यादव ने कहा श्रीलंका दौरे पर ये खिलाड़ी होगा मैच बिनर साबित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top