ind vs sl 1st T20: भारत और श्रीलंका के बिच सीरीज शुरू होने से पहले दोनों टीम के लिए कुछ अच्छा संकेत नहीं मिल रहा है. बीते दिनों श्रीलंका के दो खिलाड़ी सीरीज से बाहर हुये थे और अब भारत के रिंकू सिंह उस दौरे से घर वापस आ सकते है. कल जब भारतीय टीम प्रेक्टिस करने आई तो उनके साथ रिंकू सिंह कही नजर नही आये रिपोर्ट्स के मुताबित रिंकू अपने कंधे में लगी चोट की बजह से प्रेक्टिस सेसन दे दूर रहे. हालाकि अब यह भी खबर निकल कर आ रही है की वह भारत लौट सकते है. और उनकी जगह अभिषेक शर्मा टीम का हिस्सा बन सकते है.
हालकी टीम इंडिया के लिए कुछ अच्छा नहीं हो रहा है पहलें तो कोच को रिंकू सिंह की चिंता सता रहीथी. लेकिन एक और खिलाड़ी प्रेक्टिश करते हुये चोटिल हो गय है और खबर यह भी मिल रही है की पहले टी20 मुकाबले से वह बाहर बैठ सकते है. आखिर यह बात कहा तक सही है आईए जानते है बिस्तार से.
मोहम्मद सीरीज पहले टी20 से हो सकते है बाहर
मिया मैजिक के नाम से महसूर मोहम्मद सीरीज की ओर से टीम इंडिया के लिए अची खबर नहीं है. पहले रिंकू सिंह की बजह से टीम परेशांन थी लेकिन अब सिराज की वजह से टीम का और टेंसन बढ़ चूका है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुशार प्रेक्टिश करते समय सेराज को दाहिने पैर में चोट लगी है जिसके बाद वह प्रेक्टिश करने नजर नहीं आय है. खबर यह भी मिल रही है की सेराज पहले टी20 मु थी काबलें से बाहर बैठ सकते है सीरीज को बाहर बैठे से श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में कुछ राहत मिल सकता है.
ये भी पढ़े: तिलक वर्मा को इस वजह से नही मिला श्रीलंका दौरे पर मौका, खुद गंभीर ने बताई बजह
क्योकि यह खिलाड़ी श्रीलंका के लिए कई बड़े टूनामेंट में आफत बन चूका है. आपने एशिया कप 2023 में देख होगा की सिराज अकेले पूरी श्रीलंका टीम को तहस नहस कर दिया था जिसके बाद उस खिलाड़ी का खौफ श्रीलंका के सामने कभी कम नहीं हुआ है. और विते वनडे वर्ल्ड कप में भी सिराज श्रीलंका का 5 विकेट लेकर चारो खाने चित कर दिया.
सिराज को पहले टी20 से बाहर होना भारतीय टीम को महंगा पर सकता है. पर टीम के पास अशर्दीप सिंह और खलील अहमद जैसे अनुभवी गेंदबाज मौजूद है सिरजा को पहले मुकाबले से बाहर बैठना एक तरह से टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है. क्योकि वह गेंदबाज श्रीलंका को काफी नुकशान पहुचा चूका है.
ये भी पढ़े: ind vs sl best dream 11 teem: पहले T20 मुकाबले को लेकर ऐसे बनाय टीम, और जीते करोड़ो के इनाम