ind vs sl 1st T20: रियान पराग की बजह से इस खिलाड़ी का करियर अब खतरे में परा

ind vs sl 3rd odi

ind vs sl 1st T20: भारत और श्रीलंका के बिच खेले गय पहले टी20 मुकाबले में गंभीर युग का शुरुआत जीत के साथ हुआ है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्नय लिया जबकि भारतीय टीम पहले बल्लेबाज करते हुये. श्रीलंका के सामने  213 रन का टोटल खरा कर दिया टीम इंडिया के तरफ से ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 40 और शुभमन गिल 34 रन के साथ अच्छी शुरुआत दिलाई जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव 58 रन की एक अर्धशतकीय पारी खेली.

ऋषभ पंत का भी इस मुकाबले में जलवा कायम रहा हालकी वे अर्धशतक से चुक गय श्रीलंका के लिए 213 रन का लक्ष्य काफी था. लेकिन शुरुआत में उनकी बल्लेबाजी देख कर ऐसा लग रहा था. की वह आशानी से इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे लेकिन तारीफ करनी होगी कप्तान सूर्य की कैप्टेंसी की जिन्होंने ने सही समय पर बेहतरीन डिसीजन लेकर टीम इंडिया को मैच जिताए इस मुकाबले में सब की निगाय रियान पराग पर थी.

और मुकाबला शुरू होने से पहले सूर्य ने कहा था की पराग मैच बिनर खिलाड़ी है. और उन्होंने यह साबित भी किया बल्ले से तो उन्होंने कुछ खास कमाल नही कर पाय लेकिन गेंदबाजी से श्रीलंका के तिन बहुमूल्य बिकेट लेकर जीत भारत की झोली में डाल दिया अब उनकी बजह से इस खिलाड़ी का करियर खतरे में दिखने लगा है.

रियान पराग की बजह से वेंकटेश अय्यर का करियर खतरे में

ind vs sl 1st T20

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अपनी बल्लेबाज से ना सही लेकिन गेंदबाजी से कमाल कर दिये है. और तिन विकेट लेकर भारत को एक आशान जीत दिलाने में कोइ कसर नहीं छोरे है. हालकी उनको जादा गेंदबाजी करने का मौका नही मिला लेकिन अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट लेकर के श्रीलंका को बैक फूट पर धकेल दिया उन्होंने 1.5 ओवर में 5 रन खर्च कर तिन विकेट अपने नाम किये है.

ये भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए इस दिग्गज ने चुनी बेस्ट प्लेइंग 11, इस युवा को नहीं दिया मौका

उनकी वजह से वेंकटेश अय्यर का करियर अब खतरे में परते दिख रहा है. रविन्द्र जडेजा के टी20 से सन्यास लेने के बाद bcci के पास दो आप्सन थे की वह रियान पराग और वेंकटेश अय्यर में किसी एक को मौका दे लेकिन गंभीर पराग पर भरोसा जताया. और पराग उस भोरोसे को बुल्कुल सही साबित किया है अगर उनका आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन रह तो वेंकटेश अय्यर के लिया खतरा बढ़ सकता है.

ये भी पढ़े: टीम इंडिया से मीट चूका है इस स्टार खिलाड़ी का नामो निशान, धोनी ने बनया था स्टार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top