ind vs sl 1st T20: भारत और श्रीलंका किए बिच पहला T20 मुकवाला 27 जुलाई को खेला जायेगा वह मुकवाला कोच गौतम गंभीर के दृष्टी कोण से काफी अहम होने वाला है. क्योकि गंभीर पहली बार उस मुकाबले के साथ अपने कोचिंग करियर का आगाज करेंगे ऐसे भारतीय टीम के खिलाड़ी चाहेंगे की जीत के साथ उनके करियर का आगाज हो श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव दूसरी दफा भारतीय टीम की तरफ से कप्तानी करते हुये नजर आयेंगे. इससे पहले सूर्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचो की टी20 सीरीज मे कप्तानी किये थे और उस सीरीज को भारत जितने में कामयाब भी हुया था.
सूर्य के कप्तान बनाय जाने के बाद कोच गंभीर पर सवाल उठना शुरू हो गया है हालाकि की इससे गंभीर को कोइ फर्क नहीम परता है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले को लेकर भारतीय टीम की ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11 साथ ही इस खिलाड़ी को पहले मुकाबले से बाहर बैठना पर सकता है.
रियान पराग हो सकते है प्लेइंग 11 से बाहर
भारतीय टीम के युवा हर्फर्मौला खिलाड़ी रियान पराग को पिछले दिनों खेले गय जिमाब्बे दौरा पर टी20 सीरीज में सामिल किया गया था. हांलाकि उस सीरीज के दौरान पराग को सिर्फ दो मुकाबले में ही खेलने का मौका मिला जिसमे वह खिलाड़ी पूरी तरह असफल साबित हुए. अगर उनके पिछले प्रदर्शन पर नजर डाले तो कही से नही लगता है. की उस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में खेलने का मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़े: पहले पत्नी अब BCCI ने छोरा इस खिलाड़ी का साथ, अब कोइ पूछता तक भी नही है
खलील अहमद भी हो सके है बाहर
तेज गेंदबाज खलील अहमद पर भी अशंखा जताया जा रहा है. पिछले जिम्बाबे दौरे पर वह खिलाड़ी टीम इंडिया को काफी निशार किया था जबकि मुकेश कुमार और आवेश खान काफी प्रभाव डाले थे. इसके बाबजूद भी उन दोनों खिलाड़ी को श्रीलंका दौरे से बाहर बैठा दिया गया है.
पहले T 20 के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, हार्दिक पंडया, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अशर्दीप सिंह, मोहम्मद सेराज, रवि बिश्नोई
ये भी पढ़े: ind vs sl: आखिर क्यों किया गया इन दो बेकार फॉर्म बाले खिलाड़ी को श्रीलंका दौरे पर सामिल, सामने आई बजह