IND vs PAK: भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ अपने अभियान का शुरूआत किया है. 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगए मुकाबले में रोहित एंड कंपनी ने एक तरफा अंदाज में उस मुकाबला को अपने नाम कर लिया था और एक जीत के साथ भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. जबकि दो जीत के साथ अमेरिका पहले स्थान पर है भारत का सबसे बड़ा टाकरा 9 जून को पाकिस्तान के साथ होने वाला है. उस मुकाबले से पहले दुनिया भर के क्रिकेट पंडित की ओर से कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है लेकिन मेरा मानना है. कि भारत को हराने के लिए पाकिस्तान जैसी टीम को एक अच्छे दिन का इंतजार करना पड़ेगा.
मौजूदा समय भारतीय टीम एक बैलेंस में नजर आ रही है टीम के पास अच्छे गेंदबाज और अच्छे बल्लेबाज के साथ ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद है. जो अपनी परफॉर्मेंस से टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं जबकि पाकिस्तान टीम अपने बुरे दौर से गुजर नहीं है. ऐसे में उस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि बुमराह नहीं बल्कि कुलदीप यादव भारतीय टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.
IND vs PAK: बुमराह नहीं बल्कि कुलदीप यादव हो सकते है ट्रंप कार्ड साबित, राशिद लतीफ़
भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के मैदान में होने वाले मुकाबले को दुनिया भर के क्रिकेट फैंस सहित दोनों देशों के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी उस मुकाबले को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालाकि उस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बड़ा दवा खेलते हुये उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बजाय कुलदीप यादव को पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का ट्रंप कार्ड बताया है.
राशिद लतीफ ने बोला है की कुलदीप यादव एक ऐसे खिलाड़ी है. जो अगर फिट रहते हैं तो पूरे विश्व कप में बल्लेबाजो के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं वह भारत के लिए बहुत अहम है और उन्होंने हाल ही में अच्छा सफलताएं भी हासिल की है. लतीफ का यह बयान सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक स्पिनर गेंदबाज को जरूर प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे.