ind vs ban test 2024: भारतीय टीम को लगतार साल के अंत तक क्रिकेट खेलना है. मौजूदा समय में भारतीय टीम टी20 के लिए श्रीलंका पहुच चुकी है हालकी श्रीलंका दौरे से चैनकर्ता wtc का फाइनल के मध्य नजर रखते हुये कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है. और उस खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरा जा सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे और उनके साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का वापसी होना तय मना जा रहा है.
लेकिन उपकप्तानी के लिए कोच गौतम गंभीर अपने चेले को उस श्रृंखला में सामिल कर सकते है. गंभीर के कोच बनने से उस खिलाड़ी का चार चाँद लग गया है साथ ही उसे श्रीलंका के खिलाफ आगमी दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया में सामिल किया गया.
शुभमन गील बन सकते है उपकप्तान
शुभमन गिल बीते कुछ महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे हालाकि की वे इंग्लैंड के खिलाफ खेले गय टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे. और टेस्ट क्रिकेट में गिल का अच्छा प्रदर्शन रहा है जिसकी बजह से कोच गौतम गंभीर भी मानते है की गिल टी20, वनडे के साथ टेस्ट मैच भी खेलेंगे गंभीर के बयांन से साफ़ नजर आ रहा है. की गिल को टेस्ट में भी उप कप्तान बनाया जा सकता है जिसका झलक आपको सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ जरुर देखने को मिल जायेगा.
धुर्व जुरेल और रजत पाटीदार हो सकते है सामिल
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाजो में से एक धुव जुरेल और रजत पाटीदार इंग्लैंड के खिलाफ खेले गय टेस्ट सीरीज का हिस्सा था लेकिन पाटीदार से जितना टीम को उम्मीद वह अपने उम्मीद पर खरा नही उतर सके. और टीम इंडिया को काफी निराश किया जबकि धुव्र जुरेल आखरी के दो मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर खुद को टेस्ट सीरीज के लिए बनाय रखे.
केएस भरत का कट सकता है पत्ता
केएस भरत टीम इंडिया के लिए जादा टार टेस्ट मुकाबले ही खेलते है. लेकिन पिछले दो तिन सीरीज में उस खिलाड़ी का बल्ला पूरी तरह साथ नजर आया अब उस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया से खेलना ना के बराबर चांस लग रहा है.
बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है भरतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंडया, ऋषभ पंत, धुव जुरेल, रजत पटीदार, सरफराज खान, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सेराज, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा