ind vs ban t20 2024: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ होम सीरीज खेलेगी. जहा टीम को पहले दो टेस्ट और उसके बाद तिन टी20 मुकाबला खेलना है. हालकी की टेस्ट में भारत के सीनियर खिलाड़ी नजर आ सकते है जबकि टी20 में श्रीलंका दौरा की तरह ही युवा खिलाड़ी अपना जलबा बिखेरेंगे श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जब भारतीय टीम की घोषणा हुई. तो उस समय बहोत ही जादा बबाल हुआ और गौतम गंभीर पर पूर्व दिग्गज खूब भरके थे.
और इसके पीछे का मेंन कारन था अच्छे फॉर्म बाले खिलाड़ी को श्रीलंका दौरा से ड्राप किया जाना ऋतुराज गायकवाड और अभिषेक शर्मा पीछले सीरीज में ताबोर रन बनाय थे. फिरभी उन दोनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है लेकिन एक खिलाड़ी ने bcci से माफ़ी भी मांगी फिर भी उनके तरफ चैनकर्ता आख उठाकर देखना सही नही समझा है.
ये भी पढ़े: ind vs sl: श्रीलंका दौरे के बाद इन दो खिलाड़ी को बैठा दिया जायेगा टीम इंडिया से बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन को मिल सकता है मौका
ईशान किशन खुद की गलती से पिछले कई महीने से टीम इंडिया से बहाए चल रहे है. साथ ही उनको bcci सेन्ट्रल कांट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था ईशान किशन साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गाय सीरीज से मेंटली प्रोबलम बताकर छुट्टी ले लिए और दुबई में पाटी करते हुये नजर आये थे. और उशी समय किशन को रणजी मुकाबले खेलने के लिए बोला गया था हालाकि की किशन bcci का बात ना मानते हुये एक भी रणजी मुकाबले नही खेले. जिसके बाद bcci उनसे खफा हो गया है और टीम इंडिया से पूरी तरह बाहर का रास्ता दिखा दिया.
ईशान किशन आखिर में कुच्छ दिनों पहले bcci से माफ़ी मंगाते हुये नजर आए है अब ऐसा लगता है. की बांग्लादेश के खिलाफ फिर से वह एक बार भारतीय टीम की जर्सी में नजर आ सकते है हालकी उनके फैंस भी इसी उम्मीद में है. की उन्हें कब खेलते हुये देखे