gautam gambhir: गौतम गंभीर के नैय हेड कोच बनने से कई युवा खिलाड़ीयो की लौटरी लगी है तो कई को उनसे काफी नुकशान हुआ है महजुदा समय में भारतीय टीम पर नजर डाले तो उस टीम से कई नाम चीन चेहरे गायब है. और उनकी जगह युवा खिलाड़ी को टीम में सामिल किया गया है गंभीर पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की जगह भारतीय टीम का मैनेजमेंट करते नजर आयेंगे. उनका श्रीलंका के खिलाफ पहल दौरा होने वाला है गंभीर अपने करियर के पहले ही सीरीज पर घमसान मचा दिये है.
उनकी अंगूवाई में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए चैनित खिलाड़ी पर नजर डाले तो साफ़ पता चलता है. की अपनापन के कारन कई खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके है गंभीर की इस हरकत को देख भारतीय टीम के फैंस उनसे काफी नाराज है. साथ ही गंभीर नैय हेड कोच बनते ही इन दो स्टार खिलाड़ी का करियर खा गय है अब ये दोनों दोबारा भारतीय टीम की जर्शी में नजर नहीं आयेंगे.
gautam gambhir: रविन्द्र जडेजा और युजवेंद्र चहल का करियर खा गय गौतम गंभीर
भारतीय टीम के दो दिग्गज स्टार खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा और यूजी चहल का क्रिकेट करियर अब आखरी पराव पर नजर आ रहा है. हांलाकि की उन दोनों खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप टीम में सामिल किया गया था इसके बाबजूद भी उनको श्रीलंका दौरे से पूरी तरह नजर अंदाज कर दिया गया है. बीते उस टूनामेंट में जडेजा लगातार मैच खेले थे और अपनी भूमिका को बखूभी निभाय भी थे उस खिलाड़ी के लिए एक ऐसा भी दौर था जब कैपटन कुल महेंद्र सिंह धोनी उनको सर जडेजा का उपाधि दिये थे धोनी की कप्तानी में ही जडेजा खूब नाम कमाय थे. और उनका सबसे पसंदीदा खिलाड़ी में से एक था अब इस खिलाड़ी का करियर पूरी तरह समाप्त होता हुआ नजर आ रहा है
ये भी पढ़े: BCCI: ईशान किशन की तरह ही इस बिहारी क्रिकेटर का करियर बर्बाद करना शुरू कर दिया है बीसीसीआई
जबकि गुगली किंग चहल पिछले कई सालो से टीम इंडिया में कभी अन्दर तो कभी बाहर होते हुये आ रहे हालाकि की उस खिलाड़ी को कई दफा टीम इंडिया में भी सामिल किया गया लेकिन चहल को एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नही मिला. चाहे पिछला खेला गया वर्ल्ड कप हो या कोइ दिपक्षीय सीरीज वह खिलाड़ी सिर्फ मैदान में पानी पिलाते या बेंच पर बैठे नजर आये है. लेकिन गंभीर के हेड कोच बनने से उन दोनों खिलाड़ी के लिए फिर से दोबारा टीम इंडिया की जर्सी में नजर आना नामुमकिन सा हो गया है.
ये भी पढ़े: gautam gambhir: गौतम गंभीर ने दिखाई अपनी औकात पर्ची सिस्टम टीम इंडिया में भी हुआ लागु