गंभीर का बड़ा फैसला इस खिलाड़ी से करवा सकते है ओपनिग, सिर्फ चौके- छक्के का करेगा बारिश

gautam gambhir

gautam gambhir: हेड कोच गौतम गंभीर एक से बढ़ कर एक फैसला लेकर खूब शुर्खिया बटोर रहे है. जब से वह टीम इंडिया के हेड कोच बने तब से उनका चर्चा क्रिकेट जगत में खूब चल रहा है गंभीर एक और बड़ा फैसला ले सकते है. मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुशार श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़ा बदलाव कर सकते है. जैसवाल और गिल में से किसी एक को अपना स्थान छोरना पर सकता है.

गंभीर अगर यह फैसला लेते है तो उनको नुकशान भी उठान पर सकता है. आपने वर्ल्ड कप के दौरान देखा होगा की विराट कोहली ओपनिंग करते हुये एक भी मुकाबले में रन नहीं किये थे. सिर्फ फाइनल मुकाबले में उनके बल्ले से रन देखने को मिला था और इसके पीछे का में कारन था की विराट जादातर मुकाबले में नंबर 3 पर बल्लेबाजी किये और अपने सारे रन बनाय है. जो स्थान जिस खिलाड़ी को भाता है उसी पर आकर वह रन करते है.

वाशिंगटन सुंदर कर सकते है ओपनिंग

gautam gambhir

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को श्रीलंका दौरे पर सामिल किया गया है. प्रेक्टिस सेसन में गौतम गंभीर ने उस खिलाड़ी से नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराई है और उनसे सिर्फ लौंग रेंज हिटिंग पावर की प्रेक्टिस करवाई गई है. सीधा समझिये की सुंदर को सिर्फ चौके और छक्के मारने के लिए बोला गया गंभीर के इस चाल से आप समझ सकते है. की आईपीएल की तरह ही जैसे सुनीर नरेन ओपनिंग करने आते थे और चौके छक्के की बारिश करने लगते थे. सेम उसी प्रकार गंभीर वाशिंगटन सुंदर से चाहते है.

ये भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तिहरा शतक जड़ सकते है ये बल्लेबाज, इंग्लैंड के खिलाफ लगा चुके है दो डवल सेंचुरी

गंभीर के इस चाल से साफ़ पता चलता है की वह भारतीय क्रिकेट को पहले से काफी अलग देखना चाहते है. 24 साल के सुंदर टीम इंडिया के लिए काफी दिनों से क्रिकेट खेल रहे है वह टेस्ट और वनडे में भी अर्धशतक लगा चुके है. साथ ही उनके बल्ले से काफी अच्छी शॉट्स देखने को मिल चुकी है इसमें कोइ दोहराय नहीं है की वह खिलाड़ी ओपनिंग नहीं कर सकते है. आखिर गौतम गंभीर का एक्स्प्रेरिमेंट काम करता है की नहीं अब यही देखना रह गया है.

ये भी पढ़े: चैंपियन ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते है हार्दिक पंडया, शामने आई दिल झकझोर देने वाली वजह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top