चैंपियन ट्रॉफी 2025 में इस खिलाड़ी का जगह हुआ पक्का, गंभीर चाह कर भी नहीं हटा पाएंगे

champions trophy 2025

champions trophy 2025: चैंपियन ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने icc को साफ़ कह दिया है. की आप bcci को मनाय की पाकिस्तान आकर टूर्नामेंट खेले अगर वह नहीं आते है. तो उनके बगेर ही हम चैंपियन ट्रॉफी खेलेंगे ऐसे में icc भी कुछ नहीं कर सकता है. क्योकि बीते दिनों icc ने pcb को अपने कोटे से 1200 करोड़ का फंड देकर स्टेडियम की मरमत करने के लिए कहा है. साथ ही pcb अपने स्टेडियम का मर्मती का कार्य भी शुरू कर दिया है लेकिन चैंपियन ट्रॉफी को लेकर भारतीय टीम अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.

जिसका झलक आपको श्रीलंका के खिलाफ देखने को मिल चूका है जहा गंभीर की युवा टीम ने कैसे श्रीलंका को उसी के घर में चारो खाने चित कर दिया है. उस मुकाबले में जयसवाल से लेकर गिल, सूर्य, और ऋषभ पंत ने अपना एक अलग ही क्लास दिखया है. जबकि रियान पराग ने यह साबित कर दिया है. की वह टीम इंडिया के लिए बहोत जादा क्रिकेट खेलने वाले है इन सभी खिलाड़ी को गंभीर चैंपियन ट्रॉफी 2025 का हिस्सा बना सकते है. लेकिन एक खिलाड़ी का जगह उस टूर्नामेंट के लिया अभी से ही पक्का मना जा रहा है गंभीर चाह कर भी उस खिलाड़ी बाहर नहीं बैठा सकते है.

ये भी पढ़े: हार पछताकर इस खिलाड़ी ने कर दिया इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान!

रियान पराग को चाह कर भी नहीं बैठा सकते है गौतम गंभीर बाहर

champions trophy 2025

रियान पराग बीते कुछ दिनों से खूब सोशल मिडिया पर ट्रेंड कर रहे है. इस खिलाड़ी को रविन्द्र जडेजा के जगह टीम इंडिया में सामिल किया गय है जबकि कोच और कप्तान को काफी भरोसा है. की पराग एक मैच बिनर खिलाड़ी है और मैच का रुख कभी भी बदल सकते है उस बात का साबुत श्रीलंका के खिलाफ पहल टी20 मुकाबले में दे चुके है. जहा पराग बल्ले से तो नहीं लेकिन अपनी गेंदबाजी से सब का मन मोह लिया है उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1.5 ओवर में 5 रन  देकर तिन विकेट अपने नाम किये है.

जिसके बाद रियान पराग का चर्चा चारो तरफ शुरू हो गया है. अगर गंभीर चैंपियन ट्रॉफी 2025 में रविन्द्र जडेजा को नहीं लेते है तो उनके पास रियान के आलावा कोइ दूसरा विकल्प नहीं बचेगा. अगर इस खिलाड़ी का आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा तो गौतम गंभीर चाह कर भी उन्हें चैंपियन ट्रॉफी 2025 से बाहर नहीं कर सकते है.

ये भी पढ़े: ind vs sl 1st T20: रियान पराग की बजह से इस खिलाड़ी का करियर अब खतरे में परा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top