BCCI: इन दो युवा खिलाड़ी के करियर अबाद करने की बजाए बीसीसीआई ने जान बुझ कर बर्बाद कर दिया

BCCI

BCCI: महजुद समय में कई युवा प्लेयर के बिच ख़ुशी है तो कईयों को चैनकर्ता ने काफी निरास किया है. श्रीलंका दौरे के लिए जहा रियान पराग और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी को सामिल किया गया है वही दूसरी ओर ईशान किशन, मुकेश कुमार और आवेश खान जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी को निराशा हात लगी है. 27 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का आगज होने वाला है लेकिन उससे पहले नैय हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठान शुरू हो गया है गंभीर के इस निर्नय से कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने bcci पर सबाल उठाया है.

जिसमे पहला नाम मोहम्मद कैफ का आता उन्होंने साफ़ कहा है. की जो काम श्रेयस अय्यर ने किया था वही ईशान किशन ने भी किया लेकिन  श्रेयस अय्यर को श्रीलका दौरा के लिए टीम इंडिया में सामिल किया गया. जबकि ईशान किशन पूरी तरह नजर अंदाज कर दिया है उन्होंने और आगे कहा की अब क्रिकेट क्रिकेट नही रहा किशन जैसे खिलाड़ी का टैलेंटेड दबा का दबा रह जायेगा. ईशान किशन के साथ और एक युबा खिलाड़ी का करियर अबाद करने की बजाय bcci बर्बाद करने पर तुला है.

पृथ्वी शाह और ईशान किशन का करियर बर्बाद होता हुआ आ रहा है नजर

BCCI

भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ी ईशान किशन और पृथ्वी शाह महजुदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. जबकि पृथ्वी अपना आखरी मुकाबल कब खेले थे यह किसी को याद भी नही है. शुरूआती दौर में पृथ्वी को वीरेंदर सहवाग का जिरक्स कॉपी कहा जा रहा था  वह खिलाड़ी सहवाग की तरह ही ताबतोर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते थे. इसके बाबजूद भी उस खिलाड़ी को उतने मौके नहीं मिले जितना की मिलना चाहिए था.

ये भी पढ़े: ind vs sl: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के ये खिलाड़ी साबित होगा मैच बिनर, T20 वर्ल्ड कप में भी चला है जादू

जबकि ईशान किशन कुछ दिनों पहले तक तीनो फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन एक गलती किशन का करियर बर्बाद कर दिया ईशान किशन को श्रीलंका दौरे पर ना चुने जाने से कई दिग्गज चैनकर्ता से काफी निराश है. लेकिन bcci का मनसिकता पूरी तरह साफ़ नजर आ रहा है की पृथ्वी शाह और ईशान किशन का करियर कैसे दबाया जा रहा है.

ये भी पढ़े: ind vs sl odi: श्रीलंका को पूरी भारतीय टीम से नहीं बल्की इन दो खिलाड़ियों से लगता है काफी डर

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top