रोहित, विराट नहीं बल्की ये 3 खिलाड़ी भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बनाएगी चैंपियंन

रोहित, विराट नहीं बल्की ये 3 खिलाड़ी भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बनाएगी चैंपियंन

रोहित, विराट नहीं बल्की ये 3 खिलाड़ी भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बनाएगी चैंपियंन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन मई से जुलाई के बिच होना है. इस बरे टूनामेंट में कुल 20 टीमे हिसा ले रही है. जिसमे कुछ नैय टीम भी सामिल है. यह टूनामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेलाजयेगा. क्रिकेट फैंस बेसब्री से इस वर्ल्ड कप का इन्तेजार कर रहे है. और उम्मीद लगाय बैठे है. की टीम इंडिया दूसरी बार इस ट्रोफी को उठाकर इतिहास रचेगी. लेकिन इस इवेंट से पहले क्रिकेट पंडित की तरफ से बयांन बजी शुरू हो गई है. कुछ पंडितो का कहना है. की भारत इस टूनामेंट की सबसे दावेदार टीम है. तो कुछ रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बयान बाजी कर रहे है.

भारत इस ख़िताब को सिर्फ एक बार उठाने में कामयाब हुई है. उसके बाद से टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अशफल साबित हुई है. अगर भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जितना है. तो सिर्फ रोहित और विराट के ऊपर डिपेंड रहने की जरुरत नहीं है. रोहित विराट के अलावे यह 3 खिलाड़ी टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बना सकती है. तो आईए जानते है की आखिर वह कौन से है. तिन खिलाड़ी.

1. ऋतुराज गायकवाड़

रोहित, विराट नहीं बल्की ये 3 खिलाड़ी भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बनाएगी चैंपियंन

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ पिछले कई महीने से शानदार फॉर्म में चल रहे है. हालाकि इनको अफगानिस्तान के खिलाप टी20 सीरीज से बाहर बैठाया गया है. दर्शल अफ्रीका के खिलाप हुये सीरीज के दौरान इस खिलाड़ी को चोट लगी थी. उशी चोट की बजह से इनको अफगानिस्तान के खिलाप होने वाले सीरीज से बाहर बैठाया गया है. गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाप खेले गय टी20 सीरीज के दौरान काफी रन बनाय थे. उस सीरीज में इस खिलाड़ी के बल्ले से एक सानदार शतक देखने को मिला था. उस शतक के बाद से गायकवाड़ को चारो तरफ से सहराना मिल रहा था. अगर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 जितना है. तो इस खिलाड़ी को टीम में सामिल करना होगा.

2. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव टी20 के सबसे अच्छे खिलाड़ी माने जाते है. सूर्या मैदान के चरो तरफ रन मारते है. इनको ऐसे ही 360 डिग्री नहीं कहा जाता है. बेशक यह बल्लेबाज विते वर्ल्ड कप में कोइ खास प्रदर्शन नहीं किया था. पर ऑस्ट्र्लेया और अफ्रीका के खिलाप खेले गय टी20 सीरीज में सूर्या काफी रन बनाते नजर आये थे. और एक शतक भी इनके बल्ले से देखने को मिला था. यह खिलाड़ी अकेले अपने दम पर गेम कभी भी चेंज कर सकता है. रोहित विराट के अलावे यह खिलाड़ी टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बना सकती है.

अबतक का इनका टी20 करियर

सूर्यकुमार अब तक 60 टी20 मैचों में चार शतक और 17 अर्धशतक जड़ चुके हैं. उन्होंने 2022 में आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया था.

3. हार्दिक पंडया

रोहित, विराट नहीं बल्की ये 3 खिलाड़ी भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बनाएगी चैंपियंन

भारतीय टीम के आल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंडया महजुदा समय में अपनी इंजरी से गस्त है. इस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 में खेलने के कम अशार है. पंडया इंडिया टीम के लिए कई जिताऊ पारी खेल चुके है. यह खिलाड़ी सिर्फ बल्ले से नहीं बल्की गेंद से भी कमाल करते है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के साथ हुये मुकाबले में यह खिलाड़ी अपने दम पर उस मैच को भारत को जिताया था. इनके महाजुदा फॉर्म की बात करे तो. पंडया पिछले कई महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. इनको अफगानिस्तान के खिलाप टी20 सीरीज से भी इंजरी की बजह से टीम से बाहर होना परा है. अगर पंडया टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलते है. तो जरुर टीम इंडिया को चैंपियन बनाएगी.

भारत आखरी बार 2014 में खेला था फाइनल

भारतीय टीम महिंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आखरी बार साल 2014  में श्रीलंका के खिलाप फाइनल खेली थी. पर उस फाइनल को श्रीलंका जितने में कामयाब हुई थी. 2014 के बाद से भारत एक भी बार फाइनल नहीं खेली है.

 

2007 से 2022 तक टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची
वर्षविजेता
2007भारत
2009पाकिस्तान
2010इंगलैंड
2012वेस्ट इंडीज
2014श्रीलंका
2016वेस्ट इंडीज
2021ऑस्ट्रेलिया
2022इंगलैंड
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top