Teem india: ये 3 युवा खिलाड़ी का अब नहीं है कोइ आता-पता, एक समय टीम इंडिया का भविष्य माने जाते थे

Teem india
Spread the love

Teem india: ऐसे में देखा जाय तो क्रिकेट का जन्म दाता इंग्लैंड को माना जाता है लेकिन मौजूदा समय में भारत को क्रिकेट का गढ़ माना जा रहा है. और दुनिया के सबसे ताकतवर बोर्ड में बीसीसीआई का पहला नाम आता है. बीसीसीआई के पास इतने खिलाड़ी मौजूद है चाहे तो दो से तीन अंतरराष्ट्रीय टीम तैयार कर सकती हैं. लेकिन ऐसा कोई नियम नहीं बनाया गया है की दुनिया के किसी भी बोर्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी डबल टीम उतार सकती है. बीसीसीआई के कारण जितने खिलाड़ी का क्रिकेट करियर आसमान तक पहुंचा है तो उससे कहीं ज्यादा खिलाड़ी का करियर गर्त में चला गया है.

मौजूदा समय में बीसीसीआई बहुत सारे खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा दे चुके है. जिसमें ये तीन युवा खिलाड़ी नवदीप सैनी, दीपक चाहर, और टी नटराजन का क्रिकेट करियर पर धीरे-धीरे अंधियारा छा रहा है बीसीसीआई उनके साथ जान बूझकर ऐसा कर रही है. या नही ये तो पता नही लेकिन उन तीनों युवा खिलाड़ी का क्रिकेट करियर अब पूरी तरह समाप्त होने के कगार पर है. एक समय ये तीनों टीम इंडिया के भविष्य माने जाते थे.

नवदीप सैनी

Teem india

31 साल के नवदीप सैनी पिछले कई सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल 2024 में भी सैनी खेलने नजर नहीं आए हैं उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2019 में T20 और वनडे क्रिकेट से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का शुरुआत किए थे. हालांकि उनका यह करियर ज्यादा दिन तक चला नहीं और 2021 में वह इंडिया की जर्सी में आखिरी बार नजर आए थे. 2021 के बाद से वह खिलाड़ी एक बार भी टीम इंडिया के तरफ से खेलते नजर नहीं आये है.

ये भी पढ़े: T20 world cup: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में विराट कोहली नहीं बल्की ये खिलाड़ी बन सकता है हीरो

दीपक चाहर

Teem india 

31 साल के दीपक चाहर आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग का हिस्सा है हालांकि उनको इस सीजन ज्यादा मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन चाहर शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. दीपक चाहर 2018 में T20 और वनडे क्रिकेट से भारतीय टीम के लिए पर्दापन किए थे. उन्होंने अब तक 13 वनडे और 25 T20 मुकाबले खेल चुके है बीते साल आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में चाहर खेलते नजर आए थे. उस सीरीज के समाप्त होते ही वह टीम इंडिया से कहीं दूर चले गए.

टी नटराजन

Teem india

33 साल के दाएं हाथ की तेज गेंदबाज टी नटराजन साल 2020 में वनडे और T20 क्रिकेट से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का शुरुआत किए थे. हालांकि उन्होंने आखिरी बार 2021 में टीम इंडिया के नीली जर्सी में नजर आए थे 2021 के बाद से वह खिलाड़ी एक बार भी टीम इंडिया की तरफ से खेलते नजर नहीं आए हैं. हालांकि उन्होंने आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी कर काफी विकेट चटकाए और उनको बीसीसीआई से काफी उम्मीद था. कि T20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में उनका सिलेक्शन आसानी से हो जायेगा लेकिन वहां से भी मुख्य चैनकर्ता नटराजन को नजर अंदाज कर टीम इंडिया से बाहर ही बैठाय रखा.

ये भी पढ़े: T20 world cup: इस बार भारत के साथ ये टीम खेल सकती T20 वर्ल्ड कप का फाइनल, पिछले कई सालो से दूर रही है वर्ल्ड कप से

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top