T20 world cup 2024: T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज कल यानि 2 जून से संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा टूर्नामेंट का शुभारंभ करेगा वहीं दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी आमने-सामने होगी. लेकिन दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को जिस मुकाबला का सबसे ज्यादा इंतजार है वह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के मैदान में खेला जायेगा. जहां एक तरफ दुनिया के टॉप क्लास के बल्लेबाज होंगे जबकि दूसरे तरफ पाकिस्तान के गेंदबाज अपनी तेज गेंदबाजी से भारतीय फैंस को चौंकाने के लिए बेताब होंगी.
लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाजी लाइनअप तो बिल्कुल साफ नजर आ रही है लेकिन गेंदबाजी लाइनअप में संकोच नजर आ रहा है. मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई ऐसा गेंदबाज नहीं है. जो अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम को संकट में ला सकता है अगर अमेरिका की विकेट की बात की जाए तो भारतीय विकेट जैसा ही स्पिनर गेंदबाजों को गेंद से काफी मदद मिल सकता है. उस लिहाज से कप्तान रोहित शर्मा इस गेंदबाजी तिर्की के साथ मैदान में उतर सकती हैं.
इस गेंदबाजी तिर्की के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
मौजूदा समय में भारतीय टीम यूनाइटेड स्टेट पहुंचकर अभ्यास भी शुरू कर दिया क्रिकेट फैंस को जिस मुकाबला का सबसे ज्यादा इंतजार है. वह मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी विकेट भारतीय विकेट जैसा है स्पिनर गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होने वाला है. इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए कप्तान रोहित शर्मा दो मेन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर गेंदबाज लेकर मैदान में उतर सकटी हैं. हालांकि हार्दिक पांड्या के रूप में एक एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज टीम में शामिल किए जायेंगे.
जबकि रविंद्र जडेजा के रूप में एक एक्स्ट्रा स्पिनर गेंदबाज मैदान में उतर सकता है. उस मुकाबले को लेकर भारतीय गेंदबाजों पर नजर डाले तो जसप्रीत बुमराह और आशादीप सिंह विकेट टेकिंग गेंदबाज के रूप में अपने किरदार को निभाएंगे. जबकि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से कोई एक स्पिनर गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. हालांकि हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी का मुजरा पेश करेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन( विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अशर्दीप सिंह
ये भी पढ़े: T20 world cup 2024: ये चार टीम खेलेगी T20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल, एरोन फिंच ने की भविष्यवाणी