ind vs sl best dream 11 teem: पहले T20 मुकाबले को लेकर ऐसे बनाय टीम, और जीते करोड़ो के इनाम

ind vs sl best dream 11 teem

ind vs sl best dream 11 teem: भारत और श्रीलंका के बिच पहले टी20 मुकाबले को लेकर अगर आप बेस्ट dream 11 टीम बनना चाहते है. तो इस पुरे ब्लॉग  को ध्यान से पढ़े भारत और श्रीलंका के बिच पहला टी20 मुकाबल कल यानी 27 जुलाई को पल्लेकेले के मैदान पर खेला जायेगा. उस मुकाबले में दोनों टीम नैय कप्तान के साथ उतरने वाली है यह मुकाबला दोनों टीमो के लिए काफी अहम है. साथ टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर यह है की टीम के बिस्फोटक फिनिसर बल्लेबाज रिंकू सिंह कंधे में लगी चोट के कारन अभ्यास सत्र में नहीं दिखे है.

ऐसे में अनुमान यह लगाया जा रहा है की उनकी जगह कोइ और खिलाड़ी को टीम इंडिया से बुलाबा आ सकता है. अगर आप पहले टी20 मुकाबले पर dream 11 बेस्ट टीम बनान चाहते है तो पूरी तरह पिच के बारे में जानकारी ले फिर पीछे खेले गय. 5 से 6 मुकाबले के बारे में जान ले जिससे आपको पता चल सके की पिच का एवरेज स्कोर क्या है. और पवारप्ले में कितने रन लगे है साथ ही स्पिनर गेंदबाज या तेज गेंदबाज को कितना मदत मिला है.

पिच के बारे में पूरी तरह ले जानकारी

ind vs sl best dream 11 teem

पिछले दिनों श्रीलंका में LPL  खेला गया था उस लीग का पल्लेकेले मैदान पर कुल 5 टी20 मैच हुआ था. अगर उन पाच मुकाबले के ऊपर बात किया जाय तो इस पिच पर 160 से 180  काफी होता है. और स्पिनर गेंदबाज को काफी मदत मिलती है. थोरा बहुत तेज गेंदबाज को भी मदत मिलता है. हालकी की दूसरी पारी में स्पिनर गेंदबाज को और अतरिक्त मदत मिलने लगता शुरुआती के ओवर में बल्लेबाज को संभल का खेलना परता है तब जाकर स्कोर 170 और 180 के आस पास पहुचता है.

सूर्य खेल सकते है अच्छी पाड़ी

सूर्यकुमार यादव बयलेटरल सीरीज  में शानदार प्रदर्शन करते है और ऐसा  ही कुछ बीते सीरीज में भी देखा गया है. ऑस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी किये थे हालकी की सूर्य बड़े टूनामेंट में अपना चमत्कार नहीं दिखा पाते है. लेकिन सीरीज में उनका जलवा कायम रहता है.

ये भी पढ़े: पहले T20 मुकाबले से बाहर बैठ सकते है शिवम दुबे, ये खिलाड़ी बना मुशीबत का जर

अक्षर और कुलदीप का चलेगा जादू

रिपोर्ट के मुताबिक उस पिच पर स्पीनर गेंदबाज को काफी मदत मिलती है. अक्षर और कुलदीप टी20 वर्ल्ड कप खेल कर आये है उस हिसाब से उनका वैसा ही प्रदर्शन जरी रह सकता है.

कुसल मेंडिस दिखा सकते है दम

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस बीते LPL में शानदार प्रदर्सन किये थे. और उनकी टीम चैंपियन भी बनी थी यह बल्लेबाज पहले टी20 मुकाबले में दम दिखा सकते है.

दोनों टीमो के प्लेइंग 11

भारत– सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, हार्दिक पंडया, रियान पराग,वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अशर्दीप सिंह, मोहम्मद सेराज और कुलदीप यादव

श्रीलंका– चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लागे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, दुष्मंथा चमीरा

ये भी पढ़े: गंभीर का बड़ा फैसला इस खिलाड़ी से करवा सकते है ओपनिग, सिर्फ चौके- छक्के का करेगा बारिश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top