indian premier league: राजस्थान रॉयल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. और उनका यह फैसला जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे की जिस खिलाड़ी ने उस टीम को साल 2022 आईपीएल के फाइनल तक लेकर गया था. और उसके बाद लगातार दो दफा सेमीफाइनल तक पहुंचा था उस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ट्रेड कर सकती है. रिपोर्ट से मिली खबर के अनुसार चेन्नई सुपर किंग के साथ उनका डील होने वाला है. और उनके बदले RR शिवम दुबे को अपने टीम में शामिल कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं इस खबर को और करीब से.
संजू सैमसन को चाहते हैं ट्रेंड करना
साल 2008 में पहली दफा आईपीएल का चैंपियन बनने वाली टीम राजस्थान रॉयल इस ट्रॉफी को उठाने के लिए तरस रही है. हालांकि एक दफा ऐसा लग रहा था कि उनको एक बार और ट्रॉफी उठाने का मौका मिल सकता है. लेकिन गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को हराकर उनके सपने पर पानी फेर दिया हालांकि राजस्थान को फाइनल तक ले जाने में जिस खिलाड़ी का सबसे ज्यादा योगदान था.
उसमें सबसे पहला नाम संजू सैमसन का आता है जो अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल को साल 2022 आईपीएल के फाइनल में पहुंचा था. और उसके बाद लगतार दो दफा सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखा इसके बावजूद भी RR की फ्रेंचाइजी संजू सैमसन का ट्रेड करना चाहते हैं संजू के बदले वह शिवब दुबे को टीम में लेना चाहते है.
हालांकि यह कहना अभी सही नहीं होगा की वाकई ऐसा हो सकता है. लेकिन चेन्नई सुपर किंग इस उम्मीद में है कि ऋषभ पंत अगर टीम का हिस्सा बनते हैं तो ऐसा हो पाना ना के बराबर चांस है लेकिन ऋषभ पंत के टीम में शामिल न होते है तो दोनों टीमो के बिच ट्रेड होना निश्चित है.
ये भी पढ़े: T20 Asia Cup 2025: T20 एशिया कप 2025 से पहले सूर्यकुमार यादव से छिनी जा सकती है कप्तानी, जाने पूरी खबर