भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जितना है तो इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के सभी मैच में करना होगा सामिल, नहीं तो भुगतना पर सकता बहुत बरा खमयाजा

भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जितना है तो इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के सभी मैच में करना होगा सामिल, नहीं तो भुगतना पर सकता बहुत बरा खमयाजा

भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जितना है तो इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के सभी मैच में करना होगा सामिल, नहीं तो भुगतना पर सकता बहुत बरा खमयाजा

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ 4 महीने बचा हुआ है. इन चार महीने में ही BCCI और टीम मैनेजमेंट को वह 15 खिलाड़ी चुननी है. जो टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लायक होगी. इस टीम में जादातर नैय खिलाड़ी को सामिल होने के अशार है. भारत के ऐसे बहुत सारे प्लयेर है. जो उस टीम में सामिल होने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते है. लेकिन BCCI को उस टूनामेंट के लिए बेहतर से बेहतर खिलाड़ी का चैन करना परेगा. अक्सर यह कई बार देखा गया है. की टीम मैनेजमेंट भरोसे जताकर ऐसे प्लेयर को बरे टूनामेंट के लिए चैन कर लेते है. जिसने कोइ एक या दो मुकाबले में रन कर दिये हो और याहा तक की उसी खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में खेलने दिया जाता है. पर जो प्लेयर सानदार फॉर्म में होता है. या तो उसे टीम में नहीं चुना जाता है अगर गलती से चुन भी लिए जाते है. तो उस प्लयेर को जादातर प्लेइंग 11 से बाहर ही बैठा दिया जाता है. अगर भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जितना है. तो इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के सभी मैच में सामिल करना परेगा. नहीं तो भारत को भुगतना पर सकता बहुत बार खामयाजा. तो आईए जानते है की आखिर वह खिलाड़ी है कौन.

ईशान किशन को वर्ल्ड कप के सभी मैच में करना होगा सामिल

भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जितना है तो इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के सभी मैच में करना होगा सामिल, नहीं तो भुगतना पर सकता बहुत बरा खमयाजा

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन महजुदा समय में शानदार फॉर्म से गुजर रहे है. हलाकि BCCI और टीम मैनेजमेंट इनके साथ शुरू से ही न इंसाफी करती हुई आ रही है. इस प्लेयर को अफ्रीका के खिलाप हुये टी20 सीरीज के एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया था. जबकि अपने फॉर्म से आउट चल रहे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर प्लेइंग 11 का हिसा थे. किशन को उस सीरीज के एक भी मैच में न खिलाने पर वे BCCI से खफा होकर अफ्रीका के खिलाप टेस्ट सीरीज छुट्टी ले लिए थे.

किशन के साथ ऐसा कोइ पहली बार नही हुआ है. इनके साथ ऐसा शुरू से ही होते आ रहा है. इनको रन बनाने के बाबजूद एक या दो मैच खिलाकर मैनेजमेंट स्टेड पर बैठा देती है. आपने बीते वर्ल्ड कप में देखा होगा की सूर्यकुमार यादव कोइ खास रन नहीं बना पा रहे थे. फिर भी उनको वर्ल्ड कप के सभी मैच में खेलने का मौका मिला था. जबकि सानदार फॉर्म में चल रहे किशन को 2 मैच खिलाने के बाद प्लेइंग 11 से पूरी तरह बाहर कर दिया गया था. जिसका खामयाजा भरतीय टीम को बहुत ही बुरे तरीके से भुगतना परा था. ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाप टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी कर सब को मुहतोर जबाब दिया था. हलाकि अफ्रीका के खिलाप इनको एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था.

ईशान किशन ऐसे बल्लेबाज है. जो टॉप ऑडर से लेकर मिडल ऑडर में आकर रन बनाने है. इनके तरफ से एक ऐसी पारी खेली गई थी. जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते है. हम बात कर रहे है एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के साथ हुये. मुकाबले की जहा भारत 60 रन के स्कोर पर अपना 4 विकेट गाबा दिया था. उसके बाद बल्लेबाजी करने आये ईशान किशन ने हार्दिक पंडया के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुचने में कामयाब भी हुये थे. उससे पहले किशन को लेकर बरे-बरे क्रिकेट पंडित यह बोल रहे थे. की ईशान किशन स्ट्रीक रोटेड नहीं कर पाते पर उनकी खेली गई. उस पारी के बाद सभी क्रिकेट पंडित के बोलती बंद हो गय थे.

ईशान किशन एकलौते ऐसे बल्लेबाज है. जो अपना पहला शतक दोहरे शतक में बदला था. इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाप उसी के घर में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया था. अगर भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीतनी है. तो ईशान किशन को वर्ल्ड कप के सभी मैच में सामिल करना परेगा. नहीं तो भारत को बहुत बरा खामयाजा भुगतना पर सकता है.

अब तक का इनका करियर

  • टेस्ट: 2 मैच, 78 रन, सर्वोच्च स्कोर 52*
  • T20I: 31 मैच, 796 रन, सर्वोच्च स्कोर 89
  • ODI: 27 मैच, 933 रन, सर्वोच्च स्कोर 210
  • IPL: 91 मैच, 2324 रन, सर्वोच्च स्कोर 99

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top