भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरा पर गई हुई है. इस दौरे के लिए जादातर युवा खिलाड़ियों को टीम में सामिल किया गया है. लेकिन इस सीरीज से एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जिसे जूनियर वीरेंद्र सहवाग कहा जाता था. जब यह बल्लेबाज ओपनिंग करने मैदान में आता था तो चौको-छक्को की लरी सा लगा देता था. लेकिन इस खिलाड़ी को BCCI दो सालो से टीम इंडिया से बाहर बैठाया हुआ है. और किसी भी बायलेटरल सीरीज में इस खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिला है. फ़िलहाल यह खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल और घरेलु क्रिकेट खेलते नजर आते है. अब यह खिलाड़ी अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर से हात धोने के कगार पर खरा है. जिस खिलाड़ी के बारे में हम बात कर रहे है. उस खिलाड़ी को आप बखूबी जानते है. वह और कोइ नहीं पृथ्वी शॉ है. यह खिलाड़ी पिछले दो तिन साल से टीम इण्डिया से बाहर चल रहे है.
पृथ्वी शॉ को धोना पर सकता अपने क्रिकेट करियर से हात
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साह पिछले दो तिन साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. 25 साल के इस युवा खिलाड़ी के साथ BCCI और टीम मैनेजमेंट सही कर रही है. या गलत यह बात आप बखूवी जानते है. लेकिन जिस तरह से पृथ्वी शॉ टीम इण्डिया से बाहर चल रहे है. यह देख कर यही लगा रहा है. की उन्हें अपने क्रिकेट करियर से हात धोना पर सकता है. क्योकि इंडिया टीम में ऐसे खिलाड़ी भरे-परे है पृथ्वी शॉ को टीम इण्डिया में जगह बनाने के लिए आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करना परेगा. तब जाकर कुछ बात बन सकती है. अगर 2024 के आईपीएल में वे फ्लाप साबित होते है. तो फिर इनके लिए टीम में आपसी करना मुश्किल हो जायेगा. और साथ में वे अपने क्रिकेट करियर से हात भी धो सकते है.
पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते है आईपीएल
पृथ्वी शॉ आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते है. 2023 के आईपीएल में इनका कोइ खास प्रदर्शन नहीं था. और यही कारन था. की उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया.