WTC final 2025: WTC का फाइनल अगले इंग्लैंड में होना है और फाइनल की रेश में दो टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया नजर आ रही है. हालकी यह कहना अभी सही नहीं होगा क्योकि इंग्लैंड भी छठे स्थान से पाचवे स्थान पर अपना जगह बना लिया है. अभी सभी टीमो के काफी मुकाबले होने वाकी है और जो टीमे सबसे जादा मैच जीतेगी वही wtc 2025 का फाइनल इंग्लैंड में खेलेगा.
अभी तक दो टीमे इस ट्रॉफी को उठाने में कामयाब हुई है. न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया और उन दोनों टीमो ने भारत को हारकर इस ख़िताब को अपने नाम किया है. लेकिन 2025 के फाइनल में जाने से भारत एकमात्र टीम से लड़ाई लरना परेगा वह टीम हर बार भारत को बड़े टूनामेंट में काफी टक्कर देता है. और भारत को मुह की खानी परती है आखिर वह कौन सि टीम है आईए जानते है बिस्तार से.
ऑस्ट्रेलिया रोक सकता है भारत को फाइनल में जाने से
मौजूदा समय में भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा कर रही है जहा टीम को तिन टी20 और तिन वनडे मैच खेलना उस सीरीज के समाप्त होते ही बांग्लादेश भारत का दौरा करेगी. और उस टीम को पहले भारत से दो टेस्ट मैच खेलना और भारतीय टीम चाहेगी उन दोनों टेस्ट मैच को बड़े अंतर से जीते और अधिक पॉइंट लेकर wtc के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बने रहे. बंगलादेश के बाद भारतीय टीम का सामना न्यूज़ीलैंड से है.
ये बभी पढ़े: इस खिलाड़ी के साथ अन्याय कम होने का नाम नहीं ले रहा, अच्छे फॉर्म के बाबजूद श्रीलंका दौरा से किया गया बाहर
हालकी उस टीम से भारत को थोरी बहोत खतरा उठाना पर सकता है. लेकिन टीम इंडिया को होम ग्राउंड का भरपूर फायदा मिलेगा किवी टीम के खिलाफ भारत तिन टेस्ट मैच खेलेगी और उन तीनो टेस्ट मैच को चाहेगी भारतीय टीम किसी तरह जीत अर्जित करे. लेकिन भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलिया है जहा टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. उस दौरे पर भारतीय टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पर सकता है.
क्योकि कांगरू टीम पिछली बार के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का बदला लेने के फ़िराक में है. उस दौरे पर भारत को 5 टेस्ट मुकाबले खेलने है और उन 5 में से भारत 3 मुकाबला जीत जाती है. तो फाइनल की रेश में बना रहेगा अन्यथा कंगारू टीम इंडिया को wtc 2025 के फाइनल में जाने से रोक सकती है.
ये भी पढ़े: द्रविड़ के रहते जिस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा था मौका, गंभीर के आने से तीनो फ़ॉर्मेट में करने लगा राज
भारत का आगमी टेस्ट मुकाबला इस प्रकार से है
19-23 सितंबर भारत बनाम बांग्लादेश
27 सि०-01 अक्टूबर भारत बनाम बांग्लादेश
16-20 अक्टूबर भारत बनाम न्यूज़ीलैंड
24-28 अक्टूबर भारत बनाम न्यूज़ीलैंड
०1-5 नबम्बर भारत बनाम न्यूज़ीलैंड
22-26 नबम्बर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
06-10 दिसंबर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
14-18 दिसंबर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
26-30 दिसंबर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
03-07 जनवरी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया