WTC 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले साल इंग्लैंड में होना है. और भारतीय टीम लगातार तीन फाइनल मुकाबला खेलने वाली इकलौती टीम बन जाएगी इससे पहले भी भारतीय टीम 2021 और 2023 के WTC के फाइनल में खेला था. हालांकि उन दोनों फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन इस बार रोहित एंड कंपनी किसी भी हाल में WTC का फाइनल अपने नाम करना चाहेंगे.
मौजूदा समय में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो रोहित शर्मा के अलावा कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है. जो टीम के लिए रन कर सके आपने श्रीलंका दौरा पर देखा होगा कि सिर्फ रोहित शर्मा के बल्ले से ही रन निकल रहे हैं. बाकी के बचे खिलाड़ी विराट कोहली,केएल राहुल या श्रेयस अय्यर अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को काफी निराश किया है.
अगर इन खिलाड़ियों का ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो भारत को WTC के फाइनल में फिर निराशा हाथ लगेगीआगमी उस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में विराट कोहली को खेलने का कम चांस लग रहा है. क्योंकि गौतम गंभीर ऐसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं करना चाहेगा जिनके बल्ले से रन नहीं निकल रहो हो फिलहाल विराट कोहली के बल्ले से रन निकलना मुश्किल नजर आ रहा है.
विराट कोहली के साथ रविचंद्रन अश्विन WTC 2025 के फाइनल से हो सकते हैं बाहर
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली बीते कुछ महीने से अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं. हालांकि T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली एक जबरदस्त पारी खेल कर टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से निकालने में सफल रहे. लेकिन उस पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोहली का बल्ला पूरी तरह शांत नजर आया. सिर्फ फाइनल मुकाबले के छोड़ दे तो विराट कोहली की ओर से एक ऐसी भी परी नहीं खेली गई है.
जिसे भारतीय फैंसी याद रखें कोहली श्रीलंका दौरे पर भी टीम इंडिया को काफी निराशा कर रहे हैं. अगर उनका आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो गौतम गंभीर अरे हाथ ले सकते हैं और आगमी WTC 2025 के फाइनल से विराट कोहली को बाहर बैठ सकते हैं. इनके आलावा भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र अश्विन टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज है. लेकिन अश्विन उस फाइनल मुकाबला में खेलेंगे या नहीं इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़े: चैंपियन ट्रॉफी 2025 से बाहर बैठ सकते हैं ऋषभ पंत, ये खिलाड़ी बना मुसीबत का जड़
और भारतीय टीम के मुख्य चैनकर्ता अजीत आगरकर और कोच गौतम गंभीर उस फाइनल मुकाबले के लिए अभी से ही रणनीति बनाना शुरू कर दिए हैं. और उनका मानना है कि उस मुकाबले में पुराने खिलाड़ी की बजाय युवा खिलाड़ी को मौका दे. और चैंपियन बने मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अश्विन का कम संभावना है कि उस टूर्नामेंट के फाइनल में खेलेंगे.
भारतीय टीम दो बार खेल चुकी है फाइनल
मौजूदा समय में WTC के प्वाइंट्स टेबल में भारत पहले स्थान पर है. जबकि उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर बना हुआ है हालांकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत पहली बार साल 2021 में हुआ था. और टूर्नामेंट की फाइनल लिस्ट भारत और न्यूजीलैंड इंग्लैंड में खिताबी मुकाबले के लिए मैदान में उतरी हालांकि न्यूजीलैंड के हाथों भारत को हार झेलनी पड़ी थी. फिर उसके बाद 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महा मुकाबला देखने को मिला और अंततः ऑस्ट्रेलिया भारत को हराने में सफल रही.
ये भी पढ़े: टीम इंडिया के लिए सिर दर्द बन चूका है ये खिलाड़ी, अपनापन की बजह से बार-बार मिल रहा है मौका