T20 asia cup 2025: 2023 में श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले गए वनडे एशिया कप में भारत 8वी बार इस टाइटल को अपने नाम किया था. लेकिन 2025 का T20 एशिया कप भारत में होना है हालांकि उस टूर्नामेंट को लेकर अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है. मौजूदा समय में भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 का किताब अपने नाम कर लिया है. अब टीम पाकिस्तान में होने वाले चैंपियन ट्रॉफी की तैयारी में एकजुट हो सकती है.
लेकिन मीडिया रिपोर्ट से मिली खबर के अनुसार 2025 चैंपियन ट्रॉफी से पहले T20 एशिया कप का शुभारंभ हो सकता है. उस इवेंट में भारत-पाकिस्तान सहित कुल 8 टीमे हिस्सा ले सकती है. भारत 2025 एशिया कप का होस्ट कंट्री है उस टूर्नामेंट को भारत फिर से 9बी बार जीतकर एशिया का किंग बनना चाहेगा मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट काफी मजबूत है. और विरोधी टीम को टीम इंडिया से जीत पाना नामुमकिन सा हो गया है.
आपने यह देखा होगा कि T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत, -ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान-इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीम को हराकर दूसरी बार इस किताब को अपने नाम किया है. T20 एशिया कप 2025 में भी भारत यूएई और ओमान में होने वाले उस टूर्नामेंट में जरूर झंडा गारेगा तो आईए जानते हैं कौन सि 8 टीमे उस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती है.
कुल 8 टीम में ले सकती है हिस्सा
T20 एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान सहित, श्रीलंका अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, यूएई और ओमान हिस्सा ले सकता है. वह टूर्नामेंट चैंपियन ट्रॉफी 2025 से पहले खेला जायेगा एशिया कप 2025 का पहली बार यूएई और ओमान जैसी कंट्री होस्ट करती नजर आएंगी ऐसे में उस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार भारत को ही माना जाएगा. क्योंकि भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार एशिया कप टाइटल अपने नाम किया है और उसके बाद श्रीलंका पांच बार इस ट्रॉफी को जीत पाई है. जबकि पाकिस्तान सिर्फ दो बार एशिया का चैंपियन बना है लेकिन 2025 में भी पाकिस्तान इसी फिराक में रहेगा की कैसे भी करके उस टूर्नामेंट को अपने नाम किया जाय.
विराट और रोहित नहीं आयेंगे नजर
T20 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को फैंस काफी मिस कर सकते हैं. क्योंकि वह दोनों वर्ल्ड कप समाप्त होने के तुरंत बाद T20 क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिए हैं. ऐसे में उनकी जगह दो युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल शुभमन गिल खेलते नजर आ सकते हैं.