Maruti swift cng: मारुति सुजुकी कंपनी ने cng वेरिएंट में अपने Maruti swift cng को लांच कर दिया है. इस कार को तीन वेरिएंट पर लॉन्च किया गया है, टॉप वेरिएंट में काफी सारे नए फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, इसके अलावा साइड प्रोफाइल स्पोर्टी लुक के साथ प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलेगा. मारुति कंपनी की यह कार लो प्राइस के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम है. इस कार का इंजन काफी पावरफुल और शक्तिशाली है, जो यूजर्स फ्रेंडली नजर आ रहा है.
Maruti swift cng का इंजन और फीचर्स
कार की इंजन की बात करें तो इस फोर व्हीलर में मारुति सुजुकी द्वारा काफी तगड़ा और पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो अच्छी खासी माईलेज देने में सक्षम है. इस कार में 3 सिलेंडर Z12 e इंजन देखने को मिलेगा, जो 69.7bhp के पावर और 100.1nm का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम होगा. जबकि दूसरा पेट्रोल इंजन 80.4bhp के पावर और 112nm का ट्राक उत्पन्न करेगा, इसके अलावा इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमीटर दिया गया है.
फीचर्स की बात करें तो कंपनी द्वारा नए डिजाइन और नए तरीके से रीडिजाइन दिया गया है, इंजीनियर फीचर्स में रिमोट सेंसर लॉक इन्फोटेनमेंट सिस्टम क्रूज कंट्रोल पावर विंडो एप्पल कारप्ले एंड्राइड ऑटो ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल म्यूजिक सिस्टम एयर कंडीशनर पार्किंग सेंसर जैसे और काफी फीचर्स टॉप वैरियंट मॉडल में देखने को मिलेगा.
Maruti swift cng का माइलेज
माइलेज की बात करें तो इस कार का बेहतरीन इंजन अच्छी खासी माइलेज प्रदान करने में सक्षम है हालांकि 1 किलोग्राम सीएनजी में यह स्विफ्ट 32 से 35 किलोमीटर का माइलेज प्रदान कर सकता है
Maruti swift cng का कीमत
मारुति सुजुकी की इस नई कर के तीनो वेरिएंट की कीमत की बात करें तो आपको VXI 8.19 लाख VXI (O) 8.46 लाख और टॉप वैरियंट 9.19 लाख का कीमत देखने को मिलेगा.