KL Rahul: आईपीएल 2024 के एडिशन में लखनऊ सुपर जायंट्स सुपर 4 तक नहीं पहुंचा था हालांकि उससे पहले एक मुकाबले के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑनर संजीव गोयनका ने कप्तान केएल राहुल को बीच मैदान में फटकार लगाते नजर आए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था और संजीव गोयनका पर सवाल उठना भी शुरू हो गया हालांकि इस विषय के बाद में संजीव गोयनका ने राहुल को लेकर कुछ बातें कहीं हालांकि इस ऐसीडेंट के 1 साल होने वाला है लेकिन अब राहुल ने संजीव गोयनका को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल शुरुआती दौर से ही LSG के लिए कप्तानी करते आ रहे हैं हालांकि उनकी अंगूवाई में टीम दो दफा सुपर 4 तक पहुंचा है जबकि आखिरी एडिशन में LSG सेमीफाइनल की हार से बाहर हो गया था जिसके के बाद उनके ऑनर संजीव गोयनका ने केएल राहुल को बीच मैदान में फटकार लगाते नजर आए थे.
ये भी पढ़े: अब क्या होगा इस खिलाड़ी का बीसीसीआई ने भी सर से हटा लिया अपना हात, जाने पूरी खबर यहां
इसके बाद गोयनका सवाल के घेरे में आ गए और उन्होंने फिर बाद में केएल राहुल के साथ डिनर किया और साथ वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी किये हालांकि उस स्टूडेंट को लेकर केएल राहुल ने लगभग 5 से 6 महीने बाद चुपी तोरी है और उन्होंने कहा है कि टीम के मालिक को यह समझना चाहिए कि खिलाड़ी भी इंसान है.
हर चीज उनके हिसाब से नहीं होता है और उनके हाथ में भी नहीं होता है इस बात को टीम के ओनर समझते क्यों नहीं है माना कि वह पैसा लगाते हैं लेकिन खिलाड़ी नहीं चाहते हैं कि मैच हारे हालाकि अगर आपका दिन अच्छा ना हो तो आप कितना भी कोशिश कर ले हार निश्चित होती है.