kia carens gravity: किया कंपनी का एक और कार भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में तहलका मचा रही है, यह एक SUV कार है इसके अलावा 6 लोग एक साथ आराम से सफर कर सकते हैं, इस कार में कंपनी द्वारा न्यू जनरेशन के साथ धांसू लुक और प्रीमियम डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे भारतीय ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं.
कार का इंजन पावरफुल होने के साथ अच्छी खासी माइलेज प्रदान करने में सक्षम है, इसके अलावा इस फोर व्हीलर में आपको बॉडी हैंडल कलर देखने को मिलेगा. अगर आप एक SUV लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस कार की तरफ नजर दौड़ा सकते हैं.
kia carens gravity का इंजन और फीचर्स
कार की इंजन की बात करें तो आपको दो तरह के इंजन देखने को मिलेगा, जो पहला इंजन होगा वह 1.5 लीटर के साथ 116bhp के पावर और 250nm का टॉर्क उत्पन्न करने में माहिर होगा, जबकि दूसरा इंजन नेचरली स्प्रेड इंजन रहने वाला है, जो 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और वह 113bhp के पावर और 140nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा. इसके अलावा टॉप वैरियंट इंजन की बात करें तो टर्बो पावरफुल इंजन मिलेगा जो 160bhp के पावर और 253nm का टॉर्क उत्पन करेगा.
ये भी पढ़े: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में भौकाल मचा रखा है ये कार, 1.10 लाख की कैस छुट पर ला सकते है घर
फीचर्स की बात करें तो कार में आपको दो पार्किंग कैमरा एस्टीमेट क्लस्टर पावर विंडो क्रूज कंट्रोल सनरूफ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी म्यूजिक सिस्टम क्रूज कंट्रोल पावर स्टीयरिंग व्हील ऑटोमेटिक टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ काफी फीचर्स अवेलेबल रहने वाला है.
kia carens gravity का कीमत
कीमत की बात करें तो कार का शुरुआती कीमत 12 लाख रखा गया है, हालांकि अगर आप टॉप वैरियंट की तरफ जाएंगे तो कीमत में काफी सारे चेंजिंग नजर आएगा. यह कार मौजूदा समय में भारतीय शोरूम में मौजूद है जिसे आप बड़ी आसानी से परचेस कर सकते हैं.
ये भी पढ़े: Dzire का मार्केट डाउन करने आ गया 4.70 लाख की Honda Amaze facelift 2024, जाने पूरी खबर यहा