IPL 2025: संजू सैमसन साल 2021 से राजस्थान रॉयल टीम का कप्तान रहे है उनकी कप्तानी टीम में एक दफा 2022 में फाइनल तक पहुंची थी लेकिन एक बार भी टीम चैंपियन नहीं बन पाई है ऐसे मैं राजस्थान रॉयल नए कोच और नैय कप्तान के साथ नई सिरे से IPL 2025 का आगाज कर सकटी हैं और सैमसन की जगह राजस्थान रॉयल जोस बटलर को अपना नया कप्तान घोषित कर सकता है मौजूदा समय में बटलर इंग्लैंड टीम के कप्तान है और अपनी कप्तानी में वह इंग्लैंड को एक दफा T20 का चैंपियन बना चुका है और हाल फिलहाल बीते T20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने में उनकी टीम को कामयाबी मिली थी तो चलिए जानते हैं आईपीएल से जुरी 4 बड़ी अपडेट.
1.1 IPL 2025: संजू सैमसन
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना मुश्किल हो सकता है क्योंकि उस खिलाड़ी को अधिकतर मुकाबले में बेच पर बैठा दिया जाता है और जब उनको मौका मिलता है वह उस मौके को भुनाने में असफल हो जाता है जिसका उदाहरण श्रीलंका दौरे है जहा पर सैमसंग पूरी तरफ फ्लॉप साबित हुये थे राजस्थान रॉयल सैमसन को रिलीज कर सकता है और जोस बटलर को नया कप्तान घोषित कर सकता है.
1.2 सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के T20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है और वह 2026 तक कप्तान रह सकते हैं ऐसे में मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या पर ज्यादा भरोसा जाता सकती है और उन्हें ही कप्तान बनाए रखना चाहेगी अगर सूर्यकुमार यादव को कप्तान नहीं बनाया जाता है तो मुंबई इंडियंस से नाता तोड़ सकते हैं और दूसरे टीम की तरह कप्तानी की रोल के लिए रुख कर सकते हैं.
1.3 महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी को लेकर खबर यह आ रही है कि वह खिलाड़ी IPL 2025 में भी खेलते नजर आने वाले हैं और बीसीसीआई भी चाहता है कि महेंद्र सिंह धोनी IPL 2025 में खेल चाहे मिनी ऑक्शन हो या मेगा ऑक्शन चाहे उन्हें एक करोड़ मिले या 10 करोड़ या 15 को वह आईपीएल में एक बार और नजर आ सकते हैं.
1.4 श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की बजाय दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेलते नगर आ सकते हैं.