ipl 2025 news: रोहित शर्मा मौजूदा समय में आईपीएल 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. पिछले कई महीने से ये खबर चल रही है कि लखनऊ सुपर जेंट्स के ओनर संजीव गोयनका रोहित शर्मा पर बड़ा दाव लगाने को तैयार है. LSG रोहित को अपने टीम में शामिल करने के लिए 25 से 30 करोड रुपय भी खर्च कर सकती है लेकिन लखनऊ सुपर जेंट्स के साथ दो और टीम रोहित शर्मा को कप्तान बनना चाहती है. आखिरी वह कौन सी दो टीमे है आईए जानते विस्तार से.
DC और KXIP भी चाहती है रोहित शर्मा को कप्तान बनाना
दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग की ओर से खेलने के मूड में नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बात को दिल्ली की फ्रेंचाइजी भली भाती जानती है लेकिन उनको इसे कोई समस्या नहीं है कि ऋषभ पंत अब उनके साथ रहना नहीं चाहते हैं. दिल्ली कैपिटल्स भी चैंपियन कप्तान की तलाश में है. ताकि उन्हें पहली बार आईपीएल का कप उठाने का मौका मिल सके ऐसे में उनके सामने रोहित शर्मा भी है. अगर रोहित मेगा ऑक्शन में आते हैं तो दिल्ली उन पर काफी बोली लगाएगी.
ये भी पढ़े: हार्दिक पांड्या MI को छोर इस टीम से जुड़ने का कर रहे हैं तैयारी
जबकि दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब पिछले कई सालों से नैय कप्तान के साथ मैदान में उतरती है. फिर भी वह चैंपियन नहीं बन पाय हैं आईपीएल 2025 के लिए पंजाब अपने कप्तान को ढूंढ रही है. जो उन्हें कम से कम एक बार आईपीएल का चैंपियन बनाएं किंग्स इलेवन का भी नजर रोहित शर्मा पर है अगर मेगा ऑक्शन में रोहित आते हैं तो पंजाब बोली लगाने से पीछे नहीं हटेगी.
ये भी पढ़े: GT को लगा तगरा झटका राशिद खान ने छोड़ा टीम का साथ! सामने आई ये बजह