IPL 2025: राजस्थान रॉयल की फ्रेंचाइजी ने कुमार संगाकारा को फेयरवेल दे दिया अब वह आगामी सीजन से राजस्थान टीम का कोच नहीं रहेंगे उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ अपना रूख किए हैं और मुकुलन की जगह वह इंग्लैंड टीम का हेड कोच भी बन चुके हैं हालांकि उनकी जगह राजस्थान रॉयल राहुल द्रविड़ को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है द्रविड़ हाल फिलहाल टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाकर कोच पद से इस्तीफा दे दिया था तो चलिए जानते है क्रिकेट से रिलेटेड 5 बड़ी अपडेट.
1.1 IPL 2025: कुमार संगाकारा
श्रीलंका के दिग्गज कप्तान और खिलाड़ी कुमार संगकारा पिछले कई सीजन से राजस्थान रॉयल टीम का हेड कोच थे उनकी मौजूदगी में टीम साल 2022 आईपीएल के फाइनल तक सफर तय किया था फिर उसके बाद लगातार दो दफा सुपर 4 तक पहुंचने में टीम कामयाब रही थी लेकिन राजस्थान रॉयल की फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन से पहले कुमार संगाकारा को विदा कर दिया है अब संगकारा इंग्लैंड टीम की कोचिंग करते नजर आएंगे और उनके जगह पर राजस्थान राहुल द्रविड़ को अपना हेड कोच नियुक्त किया है.
1.2 जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज और दुनिया के नंबर वन बॉलर जसप्रीत बुमराह से जब कुछ मीडिया वालों ने IPL 2025 में कप्तानी को लेकर सवाल पूछे तो उस पर बुमराह ने जवाब दिया कि उन्हें कप्तानी में कोई इंटरेस्ट नहीं है वह कप्तानी करके अपने ऊपर एक्स्ट्रा दबाव लेना नहीं चाहते हैं उन्होंने आगे और कहा कि वह जूनियर या सीनियर किसी की कप्तानी में खेलने से उन्हें कोई समस्या नहीं है.
1.3 गुजरात टाइटन्स
हाल फिलहाल गुजरात टाइटन्स टीम का नया ऑनर चेंज हो चुका है और नए ऑनर बीसीसीआई से बातचीत करके टीम के नाम चेंज करने के लिए पेशकश की है जिसके प्रति बीसीसीआई ने उन्हें मेगा ऑक्शन के 1 महीने पहले जो भी करना है वह कर लेने का आदेश दिया है.
1.4 वूमेंस प्रीमियर लीग
वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 को लेकर बीसीसीआई ने नई टीम के टेंडर को लेकर बहुत जल्द ओपन कर सकते हैं बीसीसीआई के इस निर्णय से तीन टीम सहमति भी जताया हैं आपको वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 में 5 टीम की जगह 6 टीम नजर आ सकती है.
1.5 चेन्नई सुपर किंग
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अगर मैक्सवेल आते हैं तो उन पर सबसे ज्यादा दाव लगाने वाली टीम CSK हो सकती है इस फ्रेंचाइजी ने वैसे कई खिलाड़ी को अपने टीम में लाकर फॉर्म वापस दिलाया है जैसे शेन वाटसन.